• April 10, 2015

गर्मागर्म ट्वीट : बोस की कथित जासूसी नेहरू सरकार ने दो दशकों तक कराई.

गर्मागर्म ट्वीट :  बोस की कथित जासूसी  नेहरू सरकार ने दो दशकों तक कराई.

बोस की कथित जासूसी जो नेहरू सरकार ने दो दशकों तक कराई.

ये ख़बर इंडिया टुडे में छपी जिसमें सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी ख़ुफ़िया फ़ाइलों का हवाला दिया गया था.

नेहरू की आलोचना

शेखर मित्तल नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “नेहरू, अंग्रेज़ों के बेहद क़रीबी थे. और उनसे यही उम्मीद की जा सकती है.”

श्वेता पटेल लिखती हैं, “नेहरू से जुड़ी ऐसी और बातें सामने आनी चाहिए.”

कुछ पाठकों ने लिखा कि गांधी का पटेल के बजाय नेहरू को प्रधानमंत्री बनाना एक ऐतिहासिक भूल थी.

समर्थन

वहीं कुछ पाठकों ने इस मामले में नेहरू का पक्ष लिया.

जस्ट रोज़ी ने लिखा, “सुभाषचंद्र बोस हिटलर के क़रीबी थे. ऐसे में उनकी जासूसी कराने में कोई ग़लती नहीं है.”

मिथुन मेमन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “नरेंद्र मोदी की सरकार भारत की मौजूदा समस्याओं को सुलझा नहीं पा रही है तो इतिहास के तथ्य तोड़-मरोड़ के लीक करा रही है.”

वहीं विनोद कुमार ने लिखा, “सब शांत रहो. यहां कोई संत नहीं है.”netaje

महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने ट्वीट किया, “नेहरू ने अगर सुभाषचंद्र बोस के परिवार की निगरानी की तो इसमें ग़लत क्या है.”

कांग्रेस बनाम भाजपा

कांग्रेस ने इस पर नेहरू का बचाव किया.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा, “ये इतिहास का सही प्रस्तुतीकरण नहीं है. पंडित नेहरू और सुभाषचंद्र बोस के बीच कुछ मतभेद ज़रूर थे लेकिन दोनों एक दूसरे की बड़ी इज़्ज़त करते थे.”

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “भाजपा की सरकार सत्ता में है तो ऐसी ख़बरें आएंगी ही. सब जानते हैं कि नेहरू संघ परिवार की हिंदू-मुसलमानों को बांटने की नीति के ख़िलाफ़ थे. इसलिए भाजपा नेहरू के बारे में ऐसी बातें फैला रही है.”

भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, “कांग्रेस का इतिहास ही ऐसी नकारात्मक बातों से भरा है.”

(बीबीसी हिंदी)

Related post

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…
156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर

156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों…

PIB —- रक्षा मंत्रालय  ने एक फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट की वेट लीजिंग के लिए मेट्रिया मैनेजमेंट…
भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

 PIB Delhi ——- भारत के उत्सर्जन तीव्रता में कमी लाने की प्रतिबद्धता के तहत, भारत सरकार…

Leave a Reply