गरीब परिवार के बच्चे भी पढेंगे निजी स्कूलो में – कलेक्टर श्री चौधरी

गरीब परिवार के बच्चे भी पढेंगे निजी स्कूलो में – कलेक्टर श्री चौधरी

जांजगीर-चांपा——–(छ०गढ)—  कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों में बीपीएल परिवार व कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाएगा।

निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 16 मार्च, 21 मार्च और 28 मार्च को सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जांजगीर के श्री अरमान खान व बलौदा के श्री राजकिशोर वर्मा द्वारा गरीब बच्चों को निजी स्कूल में शिक्षा के अधिकार तहत निःशुल्क प्रवेश दिलाने के संबंध में दिए गए आवेदन पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने शिविरों को व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने को कहा है ताकि जरूरतमंद बच्चे इसका लाभ ले सके।

इसी तरह आज के जनदर्शन में चांपा तहसील की श्रीमती निर्मला खरे ने अपने पति स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद के सर्पदंश से मृत्यु होेने पर आर्थिक मदद् के लिए आग्रह किया। कलेक्टर ने श्रीमती निर्मला खरे के आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कर उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आवश्यक 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

इसी प्रकार नगर पंचायत अड़़भार की दिव्यांग कुमारी संतोषी ने आज निःशंक्तता पेंशन और राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो को कुमारी संतोषी के निःशक्तता पेंशन स्वीकृत करने व पात्रता अनुसार राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जैजैपुर की श्रीमती जानकी ने शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कलेक्टर को दिया ।

श्रीमती जानकारी ने कलेक्टर को बताया कि उसकी दो बेटियां होम्योपेथी कॉलेज व चंदूलाल चंद्राकर निजी कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।  उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का वास्ता देते हुए शिक्षा ऋण दिलाने का आग्रह किया।

कलेक्टर ने उक्त प्रकरण पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिला लीड बैंक अधिकारी को आवेदन अग्रेषित किया। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply