गरीबों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ

गरीबों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गरीबों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले। इसके लिये अधिकारी सेवाभावी एवं संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से अपने अधीनस्थ कर्मियों की कार्य-प्रणाली पर भी लगातार नजर रखने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन में भष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को देर रात उमरिया में जिला अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञानसिंह भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोदो, कुटकी फसलों का सर्वे कराकर यदि 33 प्रतिशत से कम का आकलन हो, तो ऐसे किसानों को भी राहत देते के लिये प्रकरण तैयार करवाये जाये। उन्होंने कृषि महकमे के अधिकारियों से किसानों से लगतार सम्पर्क करने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आई.आई.टी. एवं बैंक कोचिंग की क्लास इस तरह से लगाई जाये, जिससे आदिवासी वर्ग के होनहार बच्चे प्रशासनिक सेवा में जाने में सफल हो।

विकास कार्यों में पारदर्शिता हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी स्तर पर किये जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी समय-समय पर जन-प्रतिनिधियों को दी जाये। उन्होंने निर्माण कार्य-स्थल पर कार्य की लागत, एजेंसी का नाम और कार्य शुरू होने की तिथि का उल्लेख करने को कहा।

पवन कुमार भारिया का इलाज मुख्यमंत्री की देख-रेख में होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान से जन-संवाद कार्यक्रम में पवन कुमार भारिया से सीधे बात हुई। पवन ने बताया कि साइकिल एक्सीडेन्ट में उसकी रीढ़ की हड्डी में खराबी हो गई है। पवन कुमार ने आर्थिक तंगी की वजह से इलाज न करा पाने पर असमर्थता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवन का इलाज उनकी देख-रेख में होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विशेष वाहन से पवन को भोपाल भेजने के निर्देश दिये। पवन को तात्कालिक रूप से 5000 रुपये की मदद रेडक्रास से दिलवाई गई।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply