गणतंत्र दिवस समारोह स्थल से छात्र-छात्राओं व सह कर्मियों को भगाया

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल से छात्र-छात्राओं व सह कर्मियों को भगाया

सीधी (विजय सिंह )– गणतंत्र व स्वतंत्रता समारोह में तिरंगे के अपमान की घटनायें तो सुनने को मिलती रही हैं, किन्तु विद्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र समारोह में शामिल होने आये छात्रों व सह कर्मी शिक्षकों को अपशब्द का प्रयोग कर भगाने का एक मामला सीधी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलई का प्रकाश में आया है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलई में एक ही परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। 26 जनवरी को तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व शैक्षणिक सहित अन्य स्टाफ घ्वजारोहण के लिये प्रभारी प्राचार्य रोहणी प्रसाद त्रिपाठी का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने जब समारोह में माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व सह कर्मियों को देखा तो पहले उन्हे भगा दिया और बाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव सिंह बघेल को अपशब्दों के साथ जलील किया।

माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री बघेल ने गणतंत्र दिवस समारोह अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम स्थल से भगाने व अपने साथ हुये दुव्र्यवहार की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को दी है। लिखित सूचना पत्र में अपमानित छात्र-छात्राओं के भी हस्ताक्षर हैं।

अमूमन राष्ट्रीय पर्व पर शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यालय के अतिरिक्त अन्य ग्राम वासियों को आमंत्रित किया जाता है, सम्मान किया जाता है। किन्तु अमिलई विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं सहित सह कर्मियों को अपमानित कर उन्हें सार्वजनिक समारोह स्थल से भगाना क्या राष्ट्र प्रेम है ?

19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply