• January 26, 2017

गणतंत्र दिवस—समारोह में सम्मान

गणतंत्र दिवस—समारोह में सम्मान

जयपुर, 26 जनवरी। राज्यपाल श्री कल्याणसिंह ने गुरूवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।

समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में परेड कमाण्डर आर पी टी सी जोधपुर के उप अधीक्षक पुलिस(प्रोबे.) देवेन्द्र सिंह राजावत के नेतृत्व में 12 युनिटों ने भाग लिया जिसमें हाडी रानी महिला बटालियन, प्रथम बटालियन आर ए सी, पंजाब पुलिस, आयुक्तालय जोधपुर, यातायात जोधपुर, जी आर पी, कारागृह, बॉर्डर होमगार्ड, एन सी सी छात्र, एन सी सी छात्रा, सरस्वती वीणा भारती स्कूल तथा एस पी सी के प्लाटून सम्मिलित थे।JRD_3045

समारोह में सम्मान – समारोह में राज्यपाल ने राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक, राष्ट्रपति वीरता पदक, राष्ट्रीय पुलिस पदक, पुलिस पदक, योग्यता प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सी आई डी(सी आर) राज.जयपुर के मोहनलाल लाठर तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंन्टेलिजेन्स जयपुर के श्री उत्कल रंजन साहू का सम्मान किया गया। समारोह में महानिरीक्षक पुलिस इन्टेलिजेन्स जयपुर के राजेश कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के भगवानसिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी आई डी इन्टेलिजेन्स जोधपुर सेवानिवृत श्रीमती विजय लक्ष्मी, प्लाटून कमाण्डर 13 वीं बटालियन आर ए सी चैनपुरा जयपुर के परमेश्वर दयाल, प्लाटून कमाण्डर राजस्थान पुलिस अकादमी के श्री रोहिताशसिंह जाट, पुलिस निरीक्षक महिला थाना पश्चिम, आयुक्तालय जोधपुर के सेवानिवृत महिपाल पाठक, सहायक उप निरीक्षक अपराध शाखा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक चुरू श्री रणवीरसिंह को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ के गोपालकृष्ण, सहायक उप निरीक्षक पुलिस दूर संचार जयपुर के श्री नाथुलाल बैरवा, सहायक उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के सेवानिवृत श्री रूघाराम नाई, हैड कानि.160 पुलिस थाना लालगढ जाटन, श्रीगंगानगर के श्री मनीराम जाट, हैड कानि.71 अपराध शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जी आर पी अजमेर के श्री शैतानसिंह चारण, कानि. 109 सी आई डी सीबी जयपुर के श्री गिरधारीलाल, कानि. 398 पांचवी बटालियन आर ए सी जयपुर के श्री वीरेन्द्रसिंह राजपूत, कानि. 207 पुलिस थाना राजलदेसर चुरू के श्री सज्जाद हुसैन तथा कानि.21 एससीआर बी जयपुर के श्री रघुवीरसिंह को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में समादेष्टा गृह रक्षा जयपुर के श्री संदीप सत्यप्रकाश, मुख्य आरश्री गृह रक्षा श्री दातार सिंह तथा मुख्य आरक्षी गृह रक्षा के श्री बाबूलाल को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा सराहनीय के लिए सेवा पदक प्रदान किए गए। इसी प्रकािर जिला कलक्टर हनुमानगढ श्री प्रकाश राजपुरोहित, संयुक्त शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग शासन सचिवालय जयपुर श्री इन्द्रसिंह राव, पाली के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ब्रजेश कुमार चान्दोलिया, सहायक वन संरक्षक तालछापर चुरू श्री सूरतसिंह पूनिया, चर्म एवं रति रोग एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य मेडिकल कॅालेज जयपुर के वरिष्ठ आचार्य डज्ञ0 दीपक कुमार माथुर, आयोजना(ग्रुप-4) विभाग शासन सचिवालय जयपुर के विशेषाधिकारी श्री विनेश सिंघवी, सह आचार्य न्यूरोलोजी मेडिकल कॅालेज जयपुर के डा0 दिनेशचन्द खण्डेलवाल, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं राजस्थान आवासन मण्डी के उप निदेशक श्री अरूण कुमार जोशी, राज्यपाल सचिवालय जयपुर के जन संपर्क अधिकारी डा0 लोकेशचन्द्र शर्मा, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अनुभागाधिकारी श्री नंदकिशोर सारस्वत, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर के उप निदेशक(अभियांत्रिकी) श्रीमती सुशीला यादव तथा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर के प्रोग्रामर सुश्री गरिमा अग्रवाल को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में खादी एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के श्री अशोक कुमार तथा उप अधीक्षक पुलिस, नीम का थाना सीकर के श्री कुशालसिंह को भी सम्मानित किया गया।

छात्राओं के बैण्डवादन की सराहना – राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उम्मेद स्टेडियम में एस पी एस स्कूल व राजमाता कृष्ण कुमारी स्कूल की छात्राओं के अलग-अलग बैंडवादन दल की खड़े होंकर व तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। समारोह में सांस्कृतिक आयोजन के तहत चार राज्यों के डेढ सौ लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

राजस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों का दल, बारां के चकरी नृत्य दल तथा बाड़मेर की विख्यात गेर पार्टी ने प्रस्तुति दी। इसके साथ ही झारखण्ड राज्य का पाईका, कर्नाटक का ढोल पुनिता एवं उडी़सा का घोती पुवा नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों के 1200 बालक-बालिकाओं द्वारा ’एक नया संसार’, ’बोल इक तारे’ आदि गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया और तल्लीनता से इनकी प्रस्ततियों को देखते हुए सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कोरियोग्राफी दिल्ली से आए भानू भारती और उनके दल द्वारा करवाई गई। समारोह का प्रभावी संचालन कोटा के गोपाल सोनी तथा जयपुर की डॉ. ज्योति जोशी ने किया।

समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री श्री पी पी चौधरी, संसदीय सचिव श्री लादूराम विश्नोई, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, राजसीको के अध्यक्ष मेघराज लोहिया, सफाई आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन, सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, केन्द्रीय वूल बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, संसदीय सचिव भैराराम, जे डी ए चेयरमेन डा0 महेन्द्र राठौड़, आर पी एस सी सदस्य शिवसिंह राठौड़, महापौर घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, विधायक शेरगढ बाबूसिंह राठौड़, विधायक जोगाराम पटेल, विधायक सूर्यकांता व्यास, विधायक शहर कैलाश भंसाली, विधायक जालमसिंह रावलोत, पुलिस महानिदेशक मनोज भारद्वाज, विभिन्न विभागो के सचिव, सम्भागीय आयुक्त रतन लाहोटी, जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, डी सी पी विनित कुमार, विकास शर्मा, समीर कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply