• September 30, 2018

खेल खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति का हिस्सा : कैप्टन अभिमन्यू

खेल खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति का हिस्सा : कैप्टन अभिमन्यू

डा. रामधन हुड्डा ने लायलपुर यूनिवर्सिटी में दुनिया में सबसे पहले गेहूं के बीज विकसित कर देश का नाम रोशन किया
****************************

सोनीपत——— वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि खेल और खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति का हिस्सा है। खेलों को उपर उठाने में सरकार की नीतियों के साथ-साथ नौजवानों की मेहनत व रक्त का जोश भी शामिल है। वित्त मंत्री रविवार को गोहाना में जय बालाजी स्पोटर्स अकादमी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। किसी भी खिलाड़ी को अपने खेल को आगे बढ़ाने में आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए कानून में बदलाव कर 80 करोड़ रुपये एक ही दिन खिलाडिय़ों को देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी में मां जन्म देने के तुरंत बाद अपने बेेटे-बेटियों को देश के नाम कर देते हैं। कुछ बेटे तो किसान बनकर देश के लिए की अन्न उपजाने का काम करते हैं और कुछ बेटे सेना में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बेटे-बेटियां खेलों में देश का नाम रोशन करने का जिम्मा भी अपने उपर लिए हुए हैं। इनमें साक्षी मलिक जैसी बेटियों का नाम लेते हुए हमें गर्व हो रहा है।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक गांव में दादा खेड़े को इष्ट मानकर सभी 36 बिरादरी भाईचारे के साथ रहती हैं। यह वो जगह है जहां पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का संदेश दिया और हमने कभी भी छूआछात को अपने समाज में स्थान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किलोई गांव के डा. रामधन हुड्डा ने लायलपुर यूनिवर्सिटी में दुनिया में सबसे पहले गेहूं के बीज विकसित कर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि हमें आज चौधरी छोटूराम के विचारों पर चलने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हम किसी राजनैतिक परिवार से नहीं हैं और मेरी मां ने छह बेटों में से तीन को देश की रक्षा करने के लिए सेना में भेजा। उन्होंने कहा कि गोहाना से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है। इस दौरान उन्होंने अकादमी के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों लिए लगातार कार्य किया है। पिछले दिनों आई बरसात से खराब हुई फसलों की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं।

कार्यक्रम में दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा, दादा बलजीत मलिक, जयसिंह ठेकेदार, धर्मवीर चेयरमैन, स्वामी जसमेर, बाबा भलेगिरी, जय बालाजी स्पोटर्स अकादमी के संचालक बलराम, नवीन हुड्डा, जितेंद्र हुड्डा, ब्रिजेश सहरावत, अमित, विकास पवार, डा. राजसिंह सांगवान, बलराज, बलराम कौशिक, गुलशन बिरमानी, रजनी बिरमानी, डॉ0 योगेश अल्मादी, पुप्पु कूंडू, नरेंद्र रोशन, रामनिवास हुड्डा, जिला परिषद के वाईस चेयरमैन बिजेंद्र मलिक सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply