• March 21, 2018

खेलो इंडिया में 38 स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान

खेलो इंडिया में 38 स्वर्ण पदक  प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान

चण्डीगढ़———— हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के विजन को हरियाणा के छात्र-छात्राओं ने यथार्थ रूप प्रदान कर ‘देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दहीं का खाना’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है।

खेलो इंडिया में हरियाणा के 377 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 102 पदक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

राज्यपाल आज प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के हरियाणा के पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। राज्यपाल ने पदक विजेताओं, उनके अभिभावकों व खेल प्रशिक्षकों तथा स्कूलों के मुखियाओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने हरियाणा की धरती को सलाम करते हुए कहा कि जय हरियाणा की धरती, माटी का तन, लोहे का सीना, सोने की तकदीर तेरी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने खेलो इंडिया में शतक पार किया है।

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की स्थिति का आकलन उसकी शिक्षा, स्वाभिमान और जीवन मूल्यों से किया जा सकता है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि यह मनुष्य के अन्दर की प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान करने से प्राप्त किया जा सकता है।

भारत की आबादी का दो प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के 377 स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ भाग लेकर 102 से अधिक पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि शासन का मतलब हर एक को अवसर प्रदान करना, न्याय दिलाना व जीने का अधिकार देना है। खेलो इंडिया के पदक विजेता हरियाणा में कुरीतियोंं पर अंकुश लगाकर एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। आज के युग में परिवार में बच्चा जो तय कर लेता है, वह सम्भव है।

उन्होंने ग्वालियर के राज घराने का एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब वे विद्या भारती स्कूल में अध्यापक थे तो ग्वालियर राज घराने के एक बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाया गया था और स्कूल के संस्कारों के अनुसार सभी बच्चे खाने से पहले हाथ धोकर जमीन पर बैठकर खाना खाते थे।

उन्होंने कहा कि जब वह बच्चा अवकाश के समय राजघराने में गया तो वहां पर सब डायनिंग टेबल पर बिना हाथ धोए ऐसे ही खाना खा रहे थे, तो उस बालक ने राज-महाराजाओं को हाथ धोकर जमीन पर बैठकर खाने को मजबूर कर दिया और कहा कि जब हम स्कूल में जमीन पर बैठकर खाना खा सकते हैं, तो घर में क्यों नहीं। तो उस मुखिया ने स्कूल आकर मुझसे कहा था कि आपने बड़ा परिवर्तन कर दिखाया है।

राज्यपाल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने राई के स्पोर्टस स्कूल को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है और पदक विजेता खिलाड़ी अगर राई स्कूल में दाखिला चाहते हैं तो उनके लिए अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से पूरा सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक व गौरव का दिन है। देशभर के खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्पोर्टस हब के रूप में उभर रहा है। नई खेल नीति के तहत सभी को समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनमें नैतिक मूल्यों की शिक्षा का संचार हो, इसके लिए देश के इतिहास व संस्कृति को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। हर नागरिक को पारम्परिक खेलों के अवसर प्रदान करने के लिए गांवों-गांवों में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया स्कूल गेम्स प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक विजन है और हरियाणा ने इसे साकार किया है। अंडर-17 इस प्रतियोगिता के एक हजार छात्र-छात्राओं को आठ वर्ष तक पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और हर वर्ष 1000 छात्र जोड़े जाएंगे।

पदक विजेताओं को शुद्ध चांदी का पदक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पदक विजेताओं में शूटिंग के 5, बैडमिंटन के 2, एथलेटिक्स के 9, जूडो के 12, तैराकी के 5, बास्केटबाल (लडक़ी) के 12, बाक्सिंग के 17, कुश्ती व कबड्डïी के 20-20, फुटबाल व हॉकी के 16-16 व मुक्केबाजी (लडक़ी) के 12 खिलाड़ी शामिल थे।

शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल ने कहा कि प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का आयोजन 31 जनवरी, 2018 से 8 फरवरी, 2018 तक नई दिल्ली में किया गया था।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply