- July 1, 2015
खेतों के खातेदुरुस्त
– बड़ीलॉक, साटोला, नया बोरिया व साखथली खुर्द में राजस्व लोक अदालत
प्रतापगढ़, 1 जुलाई/राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत बुधवार को जिले में बड़ीलॉक, साटोला, नया बोरिया व साखथली खुर्द में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौके पर ही राजस्व समस्याओं का निराकरण कर राहत दी।
प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने बड़ीलॉक में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 11, खातेदारी घोषणा के तीन, पत्थरगढ़ी व अन्य धाराओं के एक-एक प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने नामान्तकरण के 34, खाता दुरुस्ती के 11, खाता विभाजन के एक, गैर खातेदारी से खातेदारी पांच प्रकरण निपटाए। साथ ही 40 राजस्व नकलें जारी की।
इसी प्रकार छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल ने साटोला में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 21, विभाजन के 1 व खातेदारी घोषणा का 2 प्रकरण का मौके पर निस्तारण किया। तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नामान्तकरण के 42 व खाता दुरूस्ती के 21 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया। 27 राजस्व नकलें जारी की गई।
रीडर उपखण्ड कार्यालय छोटीसादड़ी लोकेन्द्र मोहिल, वरिष्ठ लिपिक ज्योतिबाला जैन, भू-अभिलेख निरीक्षक बगदीराम रेगर, पटवारी हल्का साटोला प्रशान्त कुमार शर्मा, पटवारी हल्का पिथलवड़ीकला कमलेश मेनारिया व सामाजिक कार्यकर्ता बरेखन देवीलाल मेनारिया उपस्थित थे।
धरियावद उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द ने नया बोरिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के एक प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार शांति लाल जैन ने नामान्तकरण के 30 व अन्य तरमीम के 36 प्रकरणों का निस्तारण किया। तहसीलदार ने 30 राजस्व नकलें जारी की।
अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने साखथली खुर्द व लालगढ़ ग्राम पंचायतों की राजस्व लोक अदालत अटल सेवा केन्द्र साखथली खुर्द में आयोजित की जिनमें खाता दुरूस्ती के 20 व इजराय के एक प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने नामान्तकरण के 52, खाता दुरूस्ती के 18, खाता विभाजन के सात, सीमा ज्ञान के एक व अन्य तरमीम के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया। उन्होंने 45 राजस्व नकलें जारी कर किसानों को राहत दी।
गुरुवार को यहां लगेंगी राजस्व लोक अदालत
‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के दौरान गुरुवार को जिले में चार राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रतापगढ़ पंचायत समिति में मेरियाखेड़ी, छोटीसादड़ी में सुबी, धरियावद में चित्तौड़िया व पीपलखूंट में पण्डावा ग्राम पंचायत में गुरुवार को राजस्व लोक अदालत लगेंगी। उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार लोगों के राजस्व विवादों का परस्पर सहमति से निस्तारण करेंगे।
जिला परिषद की स्थायी समितियों के लिए निर्विरोध निर्वाचन
प्रतापगढ़, 1 जुलाई/ प्रतापगढ़ जिला परिषद की पांच स्थायी समितियों के लिए बुधवार को पांच-पांच सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
जिला प्रमुख सारिका मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा व अतिरिक्त सीईओ रामेश्वर मीणा की मौजूदगी में जिला परिषद सभागार में जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में प्रशासन एवं स्थापन समिति में सारिका मीणा, आशीष जैन, तेजराम मीणा, सम्पत देवी मेघवाल व संगीता मीणा को निर्विरोध चुना।
वित और कराधान समिति में भैरूलाल मीणा, ललीता मीणा, हेमन्त मीणा, तेजराम मीणा व मदनसिंह राणावत का निर्वाचन हुआ। इसी प्रकार ग्रामीण विकास, जलप्रदाय, स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति में ललीता मीणा, गलाब मीणा, मोनिका जैन, सम्पतदेवी मेघवाल, रेखा मीणा तथा विकास और उत्पादन कार्यक्रम समिति में मोनिका जैन, नारूलाल मीणा, गलाब मीणा, रेखा मीणा व सागर मीणा का चुनाव हुआ। शिक्षा और सामाजिक सेवाएं समिति में लक्ष्मण सिंह देवड़ा, केसरी मल मीणा, भैरूलाल मीणा, नाथुलाल मीणा व संगीता मीणा निर्विरोध सदस्य चुने गए। जिला परिषद के सीईओ रामावतार मीणा ने बताया कि स्थाई समितियों के अध्यक्षों का निर्वाचन 2 जुलाई को होगा।