• January 18, 2017

खिलाड़ी अपनी प्रतिभा जागृत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें-उद्योग मंत्री

खिलाड़ी अपनी प्रतिभा जागृत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें-उद्योग मंत्री

जयपुर, 18 जनवरी। उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करें तथा अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खेल जगत में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश-प्रदेश व परिवार का नाम रोशन करें।

श्री सिंह बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों की आत्मा है और खेल की भावना उनकी आत्मा का श्रृंगार है। खेल प्रतिभा मेें लगन एवं साधना होगी तो खिलाड़ी नये आयाम स्थापित कर सकता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है, खिलाड़ियों को इनका फायदा उठाना चाहिए।

उद्योग मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है ।

जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि खिलाड़ी कोे मन लगाकर खेलना चाहिए तथा हारने पर हताश न होकर पे्ररणा लेकर आगे की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने पर बल दिया। उन्होंने राज्य सराकर द्वारा खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल नीति के बारे में भी जानकारी दी।

संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा ने खिलाड़ियों से कहा कि भाईचारे के साथ उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन कर अच्छा संदेश देवें। राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री नारायण सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री सुनील भाटी ने स्वागत भाषण देेते हुए बताया कि राज्य सरकार के तीन साल वर्ष पूर्ण होने पर 18 से 21 जनवरी तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बालीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो एवं कबब्डी को शामिल किया गया है।

इन प्रतियोगिताओं मेंं सम्पूर्ण जयपुर जिले के विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा 100 मीटर की दौड़ संचालन से किया। प्रारंभ में जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री किशोर पारीक ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (उत्तर) श्री पारस चन्द जैन, उपखण्ड अधिकारी (दक्षिण) श्री डी.सी.गंगवाल, उपखण्ड अधिकारी (उत्तर) श्री उम्मेद सिंह, तहसीलदार,सांगानेर श्री गंभीर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—-

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply