खानूगाँव अपर लेक क्षेत्र में पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान

खानूगाँव अपर लेक क्षेत्र में पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने भोपाल मेगा सर्किट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपर लेक स्थित खानूगाँव में तुरंत कार्य शुरू करने के लिये कहा। खानूगाँव अपर लेक क्षेत्र में पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बोट शेड, जेट्टी, रेलिंग, बेंचेस, डस्टबिन और साइनेज आदि उपलब्ध करवाना है। पर्यटन विकास निगम यह कार्य कर रहा है। मंत्री श्री गौर ने कार्यों की स्वीकृति तुरंत देने के साथ कार्य शुरू करने के लिये नगर निगम और पर्यटन विभाग को निर्देश दिये। श्री गौर आज बड़ा तालाब केचमेंट क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे।

श्री गौर ने बड़ा तालाब भदभदा के पास नीलबढ़ क्षेत्र को जाने वाले मार्ग के पुल के दोनों ओर तालाब के हिस्से में फव्वारे लगाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि बड़े तालाब का यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से तो सुंदर है ही, फव्वारे इसकी सुंदरता को और निखार देंगे। श्री गौर ने एनएलयूआई आदि अनेक संस्था को जोड़ने वाले नीलबढ़ तक के मार्ग को व्हीआईपी रोड जैसा बनाने के लिये भी कहा।

श्री गौर ने कहा कि स्थानीय नागरिक बता रहे हैं कि लीलजी नदी कभी 25 फीट गहरी थी। सिल्ट जमाव से नदी में मिट्टी का जमाव अधिक हो गया है। इसको पहले की तरह गहरा करना जरूरी है। बरखेड़ा नातू, मुगालिया छाप आदि ग्राम के आसपास के पानी को यही नदी बड़े तालाब में ले जाती है। श्री गौर ने बड़े तालाब में कुलास नदी के संगम-स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों के सुझावों को इस क्षेत्र के विकास में शामिल करने को कहा। बड़े तालाब का मुख्य स्रोत कुलांस नदी है।

श्री गौर ने मुगालिया छाप, खजूरी सड़क आदि के ग्रामीणों से चर्चा कर इस क्षेत्र में विकास कार्य करने और बड़े तालाब के केचमेंट क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सक्सेना, अपर आयुक्त नगर निगम श्री संजय कुमार, श्री भागीरथ पाटीदार, श्री ओमप्रकाश मेवाड़ा, अधिकारी और स्थानीय नागरिक भ्रमण के दौरान श्री गौर के साथ थे।

Related post

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…

Leave a Reply