- April 25, 2018
खसरा व रूबैला टीकाकरण अभियान
झज्जर——– उपायुक्त सोनल गोयल ने नागरिक अस्पताल में खसरा व रूबैला जैसी घातक बिमारी की रोकथाम के लिए शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने कहा कि नौ माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए अभियान को सभी संबंधित विभाग मिशन के रूप में लें ताकि छह सप्ताह की अवधि में इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों व अस्पताल स्टाफ को संबोंधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समाज के सभी प्रबुद्ध जन खसरा व रूबैला की रोकथाम के लिए शुरू किए गए टीकाकरण की महता के बारे में आमजन को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि खसरा व रूबैला की रोकथाम के लिए शुरू किया गया टीकाकरण अभियान सभी राजकीय अस्पतालों,स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों व अन्य स्थानों पर सिलसिलेवार ढ़ंग से चलाया जाएगा ताकि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाए।
उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खसरा व रूबैला जैसी जानलेवा बिमारी की रोकथाम के लिए यह अहम अभियान शुरू किया है तथा सभी की सक्रिय भागीदारी से ही सफलतापूर्वक पूरा होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 30 अप्रैल को स्वस्थ्य के क्षेत्र में बड़ी महत्व्पूर्ण योजना आयुष्मान भारत शुरू की जा रही है।
उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि जिला में लिंगानुपात सुधर रहा है, लेकिन लक्ष्य से दूर हैं हमारा लक्ष्य वर्तमान वर्ष में एक हजार लडक़ों पर 950 लड़कियों का है और फिर शत-प्रतिशत। शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें टीम के रूप में मजबूती से कार्य करना होगा।
सीएमओ एस एल वर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया और खसरा व रू बैला टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में दो लाख 49 हजार 848 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से 217 टीमें बनाई गई हैं और 69 डॉक्टर अभियान की निरंतर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी गांवों,सरकारी व निजी स्कूलों, ईंट भट्टों को कवर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खसरा व रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत लगाए जाने वाले टीके भारत में ही बनाए गए हैं और इनका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक देश के 13 राज्यों में लगभग छह करोड़ बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को पहले ही खसरा व रूबैला का टीकाकरण करवा लिया है उन अभिभावकों को भी विशेष अभियान के तहत टीकाकरण क रवाना चाहिए ।
खसरा व रूबैला संक्रमित रोग है। इसलिए खसरा व रूबैला की पूर्ण रोकथाम के लिए सभी बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर डीप्टी सीएमओ डॉ कुलदीप, एमएस डॉ संजय सचदेवा, खसरा व रूबैला के नोडल अधिकारी डॉ सुभाष सहित अन्य डॉक्टर व स्टॉफ उपस्थ्ति रहे।