• July 28, 2018

खरखौदा-बहादुरगढ़ के बीच 700 एकड़ में उद्यमियों को प्लॉट

खरखौदा-बहादुरगढ़ के बीच 700 एकड़ में  उद्यमियों को प्लॉट

-एमआईई में 33 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं आधारशिला
*********************************************************
बहादुरगढ़——– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ झज्जर जिला के बहादुरगढ़ व सोनीपत जिला के खरखौदा के मध्य 700 एकड़ में हरियाणा सरकार नया फुटवियर पार्क विकसित करने जा रही है। इसी वर्ष 31 दिसंबर फुटवियर निर्माता उद्यमियों को इस पार्क में प्लॉट भी आवंटित कर दिए जाएंगे।

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने आज यह जानकारी बहादुरगढ़ के मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एस्टेट (एमआईई) क्षेत्र में करीब 33 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के उपरांत उद्यमियों से रूबरू होते हुए दी।

एमआईई क्षेत्र में सड़क व सीवरेज व्यवस्था के पुनरूद्धार की उद्यमियों की वर्षों पुरानी मांग थी, विधायक नरेश कौशिक ने इस मांग को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मंजूरी प्रदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री विपुल गोयल ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित मेक इन इंडिया के मामले में बहादुरगढ़ एक अग्रणी क्षेत्र के तौर पर उभर कर सामने आया है। उन्होंने उद्यमियों की ओर से मौके पर ही रखी गई फायर ब्रिगेड सेंटर की मांग को मौके पर ही मंजूर करते हुए नया सेंटर शीघ्र खोलने की घोषणा की।

हरियाणा सरकार ने उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने के लिए नई उद्यम प्रोत्साहन नीति बनाई है। व्यापारियों व उद्यमियों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी से हरियाणा को देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

हरियाणा सरकार ने व्यापारियों व उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए 100 से अधिक योजनाएं चलाई है। व्यापारी व उद्यमी को नया प्रतिष्ठान्न स्थापित करने के लिए एक छत के नीचे सभी क्लीयरेंस दी जा रही है।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि बहादुरगढ़ के वर्तमान फुटवियर पार्क में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से बड़ा फुटवियर कलस्टर विकसित किया जाएगा। इस कलस्टर में प्रतिवर्ष 10,000 युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की वर्तमान सरकार क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम कर रही है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां भ्रष्टाचार-घोटालों की भरमार थी लेकिन आज देश में व्यापार व उद्यम के लिए एक सुखद माहौल का निर्माण हो चुका है। दुनिया में भारत का परचम तेजी से बढ़ रहा है।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एस्टेट की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर उद्यमियों को बधाई दी। उद्योग जगत में पिछली सरकारों के कार्यकाल में भय और आतंक का माहौल था उसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इस सुखद बदलाव के लिए उद्योग जगत का विस्तार हो रहा है और यहीं कारण है कि सरकार की ओर से उद्यमियों की मांग के अनुरूप नए फुटवियर पार्क को विकसित करते हुए विकासात्मक कदम बढ़ाए गए है। मुख्यमंत्री हरियाणा को समान दृष्टि से देखते हुए विकास करा रहे है। शासन व प्रशासन की ओर से राज्य में एक सुरक्षित व सामाजिक वातावरण पैदा हुआ है।

उपायुक्त सोनल गोयल ने नेशनल एंप्रेटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीएस)में उद्योग जगत से मिले सहयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एनएपीएस के मामले में हरियाणा में झज्जर जिला तीसरे स्थान पर रहा है।

बहादुरगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रामकिशन सिंगल, फुटवियर पार्क के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महासचिव सुभाष जग्गा, पन्ना लाल ने उद्यमियों की ओर से अतिथिगण का स्वागत किया और सरकार की ओर से चल रही योजनाओं में पूरा सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर एसडीएम जगनिवास, डीएसपी भगत राम, एचएसआईआईडीसी के जीएम राजीव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेंद्र राणा, रोहताश सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विकास ढांडा, कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, भाजपा नेता महेश कुमार, अश्विनी शर्मा, नरेंद्र छिक्कारा, अशोक शर्मा, कृष्ण चंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply