मैं नमन करने आया हूं :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मैं  नमन करने आया हूं :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर मध्य प्रदेश के सीहोर में किसानों की रैली में कहा कि मध्य प्रदेश ने देश के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान दिया है. यह प्रदेश के किसानों की मेहनत का फल है.1

उन्होंने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश के किसानों का दर्शन करने आया हूं. उनका नमन करने आया हूं.’ मोदी ने कहा कि देश के किसान ही इसकी मजबूती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की.उन्होंने कहा कि यह ऐसी योजना है जिसने विरोधियों के भी मुंह बंद कर दिए हैं. इस योजना में किसान की सभी मुसीबतों का समाधान है.

सिर्फ 20 फीसदी किसान ले रहे लाभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 20 फीसदी किसान ही बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं. 100 में से 80 किसान योजना पर भरोसा नहीं करते. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस योजना से सिर्फ किसानों का फायदा है, नुकसान नहीं. प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल नष्ट होने पर यह योजना किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी.

यहां मोदी को ‘किसान मित्र सम्मान’ से नवाजा जाएगा. आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

क्या है फसल बीमा योजना

– योजना में किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2 फीसदी और रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम देना होगा.

– बागवानी के लिए प्रीमियम 5 फीसदी होगा.

– बाकी प्रीमियम राज्य और केंद्र सरकार आपस में आधा-आधा बांटकर भरेंगी.

– सरकार ने पिछली योजना से प्रीमियम पर लगाई गई सीमा को हटा दिया है.

– अभी तक बीमा की रकम मिलने में बहुत देरी होती थी, लेकिन अब क्लेम का 25 फीसदी तुरंत किसान के खाते में जमा हो जाएगा.

 

 

 

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply