• August 11, 2016

कौशल विकास, निवेश : आईटीईसी के साथ एमओयू

कौशल विकास, निवेश : आईटीईसी के साथ एमओयू

जयपुर, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए राज्य सरकार और इंडिया ट्रेड एण्ड एग्जीबिशन सेंटर (आईटीईसी), दुबई के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य सरकार की ओर से निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के आयुक्त श्री वैभव गालरिया तथा इंडिया ट्रेड एण्ड एग्जीबिशन सेंटर, दुबई की ओर से महानिदेशक श्रीप्रिया कुमारिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।    DSC_8218

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में एमओयू के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। एमओयू के तहत आईटीईसी राजस्थान में कौशल विकास, निवेश प्रोत्साहन तथा पर्यटन के क्षेत्र में सुविधा प्रदाता एजेंसी के रूप में भागीदार बनेगा। बीआईपी आयुक्त ने बताया कि एमओयू के तहत आईटीईसी कौशल विकास के बाद यहां के युवाओं को यूएई में रोजगार उपलब्ध करवाने में भी मदद करेगा।

उद्यमियों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने और संयोजक का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि दुबई और राजस्थान के सांस्कृतिक संबंध में मजबूत होने के कारण यह एमओयू प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

आईटीईसी, दुबई के चेयरमैन श्री सुदेश अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि राजस्थान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में यूएई की भागीदार बढ़ाने में आईटीईसी हर संभव प्रयास करेगा। इस अवसर मुख्य सचिव श्री ओपी मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री उमेश कुमार, श्रम एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव श्री रजत मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
—–

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply