- April 27, 2017
कौशल एवं रोजगार शिविर आयोजित-
जयपुर———– जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा है कि युवा अध्ययन के साथ-साथ कौशल विकास पर भी ध्यान दें, यह उनके बेहतर भविष्य के लिए समय की जरूरत है। सांसद श्री बोहरा
जगतपुरा स्थित जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में रोजगार विभाग की ओर से आयोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता सहायता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन युवा बेरोजगारों के लिए एक सार्थक प्लेटफार्म है।
कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि देश की प्रथम स्किल यूनिवर्सिटी की राजस्थान में स्थापना की गई है। उन्होंने इससे प्रदेश के युवाओं को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए नियोजकों से ऎसे शिविरों का अधिकाधिक फायदा उठाने का आग्रह किया।
दो हजार युवाओं ने लिया भाग, 600 से अधिक लाभान्वित
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री महेश शर्मा ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में 46 नियोजकों सहित लगभग 2000 आशार्थियों ने भाग लिया, इनमें से रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए लगभग 633 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। रोजगार के लिए 368, स्व-रोजगार के लिए 42 एवं प्रशिक्षण के लिए 223 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
युवाओं ने उठाया लाभ शिविर में विधाधर नगर निवासी लोकेश शर्मा, अजमेर रोड़ के प्रकाश यादव, खो-नागोरियन के सलमान खान व हीरापुरा पॉवर हाऊस के पास रहने वाले हेमंत सिंह का बीपीओ-केपीओ व बैक ऑफिस ऑपरेशंस से संबंधित जूमियो इण्डिया द्वारा प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इन युवाओं का कंपनी द्वारा आगामी दिनों में साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसके आधार पर उनका नौकरी के लिए चयन हो सकेगा। इन चारों युवाओं ने वर्ष 2016 में एमसीए की डिग्री प्राप्त की तथा उसके बाद निरन्तर जॉब के लिए प्रयासरत है।
नियोजक ने की सराहना जूमियो इण्डिया के असिस्टेंट मैनेजर एच.आर. श्री रोहेश यादव ने भी ऎसे शिविरों की सराहना करते हुए बताया कि वे हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी व जयपुर में ऎसे 10 शिविरों में कम्पनी की ओर से भागीदारी कर चुके हैं तथा उनकी कम्पनी द्वारा इन शिविरों के माध्यम से 15 योग्य अभ्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन किया गया है।