• April 13, 2021

कोविड : विश्व में दूसरे स्थान पर भारत : उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई में की फेरबदल :: उत्तरप्रदेश में लाक डाउन नहीं

कोविड : विश्व में दूसरे स्थान पर भारत : उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई में की फेरबदल :: उत्तरप्रदेश में लाक डाउन नहीं

बिजनेस स्टैंडर्ड —– कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है।

देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय (जेएचयू) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है। ब्राजील में कोविड-19 के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं।

अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,11,98,055 मामले आए हैं जबकि दुनिया भर से अब तक संक्रमण के 13,61,36,954 मामले आए हैं। संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है।

देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है।

आंकड़ों के अनुसार, ‘इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529, लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

उम्र नहीं, जरूरत के मुताबिक हो टीकाकरण

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उम्र की बजाय जरूरत के हिसाब से टीकाकरण का विस्तार किया जाए, राज्यों में संक्रमण की स्थिति के मुताबिक टीके उपलब्ध कराए जाएं तथा दूसरी कंपनियों के टीकों को आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्त कदमों के मद्देनजर गरीबों को छह हजार रुपये की मासिक मदद मुहैया कराई जाए।

उच्चतम न्यायालय एक घंटे देरी से करेगा सुनवाई, 44 कर्मी संक्रमित

उच्चतम न्यायालय के 44 कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर सभी न्यायाधीश सोमवार को अपने-अपने घरों से अदालतें लगाएंगे और शीर्ष अदालत के पीठ अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी।

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों पर शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 44 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। शीर्ष अदालत में करीब 3,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जहां कुछ न्यायाधीश अदालती कार्यवाही के लिए शीर्ष अदालत के परिसर में आ रहे थे वहीं कुछ अन्य न्यायाधीश अपने घरों से अदालतें लगा रहे थे।

दो घंटे से कम अवधि वाली उड़ानों में भोजन दिए जाने पर रोक

देश में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन कंपनियों को उन घरेलू उड़ानों में भोजन देने की अनुमति नहीं होगी, जिनकी यात्रा अवधि दो घंटे से कम है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह रोक गुरुवार से प्रभावी होगी। पिछले साल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने के बाद जब 25 मई से निर्धारित घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू की गई थीं, तब मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को कुछ शर्तों के तहत विमानों के भीतर भोजन उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी। पूर्व के आदेश में सुधार करते हुए मंत्रालय के नए निर्देशों में कहा गया है, ‘घरेलू क्षेत्रों में विमानों का परिचालन कर रही एयरलाइन कंपनियां उन उड़ानों के दौरान भोजन उपलब्ध करा सकती हैं जिनकी उड़ान की अवधि दो घंटे या उससे अधिक हो।’

दिल्ली

कुछ सरकारी, निजी अस्पताल कोविड अस्पतालों में तब्दील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ सरकारी एवं निजी अस्पतालों को पूरी तरह कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील किया जाए ताकि राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों से निपटा जा सके। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को ‘काफी गंभीर’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से केंद्र से इस बात का अनुरोध करने का आदेश दिया कि महानगर के उसके अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या में बढ़ायी जाएं।

केजरीवाल ने कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या पिछले वर्ष नवंबर जितनी होनी चाहिए जब कोविड-19 अपने चरम पर था। बयान के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुछ निजी एवं सरकारी अस्पतालों को पूरी तरह कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जाए। केजरीवाल ने कहा, ‘हम केंद्र सरकार से भी अपील करते हैं कि वह केंद्र सरकार के अस्पतालों में कोविड-19 से पीडि़त मरीजों के लिए बिस्तर की संख्या में बढ़ोतरी करे।’

मध्य प्रदेश

19 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार रात 9 बजे से सोमवार19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक का कोरोना कफ्र्यू लगा दिया गया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने शहर को पूरी तरह लॉकडाउन करने की सलाह दी थी लेकिन सरकार ने इसके बजाय कुछ रियायतों के साथ कोरोना कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया। इस अवधि में किराना दुकानें बंद रहेंगी केवल होम डिलिवरी की सुविधा रहेगी। दूध, फल और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। बैंक और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा कर्मचारी अपने काम पर आ-जा सकेंगे। मध्य प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,489 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर भी 16 फीसदी हो चुकी है।

हरियाणा

रात 9 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू

हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस मामलों में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से रात का कफ्र्यू लगा दिया। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कफ्र्यू सोमवार रात से लगाया जाएगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में हाल में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण से 16 मरीजों की मौत होने की सूचना मिली थी, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,268 हो गई।

महाराष्ट्र

10 वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं टली

कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने इस महीने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं टालने का सोमवार को फैसला किया। राज्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं कक्षा की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर हमने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है। मौजूदा हालात परीक्षा आयोजित करने के अनुकूल नहीं हैं। आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।’ उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा की परीक्षा मई के अंत में होगी और 10 वीं की परीक्षा जून में आयोजित होगी।’ गायकवाड़ ने कहा कि हालात की निगरानी की जा रही है और स्थगित परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। मंत्री ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, विभिन्न दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, तकनीकी जानकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय किया गया। गायकवाड़ ने कहा, ‘हम सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, कैंब्रिज बोर्ड को भी पत्र लिखकर उनकी परीक्षाओं की तारीखों पर फिर से विचार करने के लिए कहेंगे।’

उत्तर प्रदेश

प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन: आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों के बीच प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि उनका लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। प्रदेश में पहले ही आधे से ज्यादा जिलों में रात्रि कफ्र्यू लगा दिया गया है और कई अन्य प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।

सोमवार को कोविड रोकथाम के लिए गठित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि जनता गलतफहमी में न रहें प्रदेश में कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलों में अधिकारियों से कहा कि गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply