• December 10, 2021

कोविड को लेकर हर जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट बढाया जाए –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कोविड को लेकर हर जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट बढाया जाए –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में 31 दिसंबर तक चार करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मानकर कार्ययोजना बनाई जाए। इसमें शहरी इलाके के साथ ग्रामीण इलाके पर भी जोर दिया जाए। कोविड की आपात स्थिति से निपटने के लिए 17 और 18 दिसंबर को मॉक ड्रिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हर जिले में आरटीपीसीआर लैब तैयार है। ऐसे में आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूररत है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों और राज्यों से प्रदेश में आ रहे हर व्यक्ति की जांच की जाए। लक्षण मिलने पर उन यात्रियों को होम क्वारण्टीन में भेजकर उनकी मॉनीटरिंग की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जांच की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। मेडिसिन किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड के मेडिकल उपकरणों को क्रियाशील रखा जाए। किसी भी संभावित परिस्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सक्रिय रखा जाए। इसके लिए 17 व 18 दिसंबर को मॉक ड्रिल किया झआए। निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य चल रहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसी तरह 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले मेडिकल कॉलेजों की प्रक्रिया भी तेज की जाए। उन्होंने रीजनल वायरोलॉजी सेंटर की स्थापना को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रदेश में वायरोलॉजी संस्थान की स्थापना होने पर चिकित्सा के क्षेत्र में उच्चस्तरीय जांच व शोध की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

जांच के साथ बढ़ाई जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं, 528 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील

प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॅान को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। अब तक 549 ऑक्सीजन प्लांट के सापेक्ष में 528 क्रियाशील किए जा चुके हैं। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी अस्प्तालों में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ग्रामीण व शहरी सभी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक चल रही है। टीकाकरण, सर्विलांस, टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। करीब 24 करोड़ की आबादी वाले उत्र प्रदेश में 17 करोड़ 21 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक 78.49 प्रतिशत पात्र लोगों ने पहली और 37.32 प्रतिशत पात्र लोगों ने दूसरी डोज का टीका कवर प्राप्त कर लिया है। अब तक प्रदेश में आठ करोड़ 88 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply