कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण -विधायक केदार नाथ

कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण -विधायक केदार नाथ

सीधी (विजय सिंह )- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री शुक्ला ने आज जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर अपना कोरोना टीकाकरण कराया। उनके साथ उनके भाई श्री मार्कण्डेय प्रसाद शुक्ल, उनकी पत्नी श्रीमती माया शुक्ला, जनपद अध्यक्ष सीधी शकुंतला सिंह, उनके पति धर्मेन्द्र सिंह परिहार सहित 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया।

विधायक श्री शुक्ल द्वारा 60 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवायें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय कोरोना टीकाकरण ही है। जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सुविधा का लाभ लें। टीकाकरण कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला ने कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में अभी तक लगभग 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें से लगभग 5 हजार व्यक्तियों को कोरोना टीका की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। अभी तक किसी को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें। उन्होंने प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply