कोरोना संक्रमण में प्रदेश देश में अच्छी स्थिति —संक्रमण गिरावट

कोरोना संक्रमण में प्रदेश देश में अच्छी स्थिति —संक्रमण  गिरावट

भोपाल :——-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से देश में प्रदेश की स्थिति अच्छी है। संक्रमण में प्रदेश देश में 15वें स्थान पर है। संक्रमण निरंतर कम हो रहा है। अब सभी के सहयोग से कोरोना मुक्त गाँव एवं कोरोना मुक्त शहर बनाने का अभियान शुरू करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें जिलों के साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को सक्रिय कर कोरोना मुक्ति अभियान को व्यापक जन-आंदोलन बना देना है। हर व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ जागरूक करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों से प्रभारी मंत्री, कोरोना के प्रभारी अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

369 गाँवों में संक्रमण

होशंगाबाद जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ 369 गाँवों में कोरोना संक्रमण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इन सभी गाँवों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को पूरी तरह से रोक दिया जाए।

डेढ़ हजार रुपये में सीटी स्केन

नीमच जिले की समीक्षा में बताया गया कि नीमच में जन-भागीदारी से गरीबों का सीटी स्केन डेढ़ हजार रूपए में कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रयास की सराहना की तथा कहा कि अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सीटी स्केन नि:शुल्क कराया जाएगा।

15 जिलों में 200 से अधिक प्रकरण

जिलावार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर में 1706, भोपाल में 1561, ग्वालियर में 987, जबलपुर में 825, रतलाम में 379, रीवा में 313, उज्जैन में 308, शिवपुरी में 252, सतना में 248, नरसिंहपुर में 237, अनूपपुर में 236, धार में 220, सीधी में 207, दमोह में 205 तथा सीहोर में 204 नए प्रकरण आए हैं। इन सभी जिलों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए।

प्रभारी मंत्री ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठकें लें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों की बैठकें लें। हर गाँव में ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह गठित किए जायें तथा उन्हें सक्रिय किया जाये।

मेल नर्स की भी भर्ती करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता के लिए मेल नर्स की भी भर्ती की जाए। भर्ती की प्रक्रिया आसान हो, जिससे तुरंत भर्ती की जा सके।

अशोक नगर में बेड कैपेसिटी बढ़ायें

अशोकनगर की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अस्पताल में बेड कैपेसिटी बढ़ाई जाए। ऑक्सीजन लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। गुना में सीटी स्केन सुविधा प्रारंभ हो गई है, ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है। भिंड में भी सीटी स्केन मशीन प्रारंभ हो गई है।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply