• May 17, 2020

कोरोना संक्रमण की समीक्षा—40 ट्रेनों में 60,167 लोग—राहत केन्द्रों की संख्या 151 है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग

कोरोना संक्रमण की समीक्षा—40 ट्रेनों में 60,167 लोग—राहत केन्द्रों की संख्या 151 है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री रामचन्द्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर लगातार गहन समीक्षा की जा रही है और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। राज्य सरकारद्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है, माननीय मुख्यमंत्री ने लोगों सेअपील की है कि लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है।

रेलवे स्टेशन प रएवं सीमा पर पहुंचे लोगों को बसों एवं ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। ऐसे लोग पैदल न चलें, उनके द्वारा नजदीकी थाने या प्रखण्ड में सूचना देने पर वाहनों के माध्यम से उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

श्री अनुपम कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग के तहत सभी ग्राम पंचायतों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 4 मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील है कि वे मास्क का जरूर प्रयोग करें, यह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उपयोगी है।

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि रोजगार सृजन से संबंधित विभागों द्वारा जो भी काम हो रहा है, उसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। रोजगार सृजन के लिए 3 लाख 91 हजार 283 योजनायें फंक्शनल हैं और अब तक 2 करोड़ 17 लाख 84 हजार से ज्यादा मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं। अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 151 है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग लाभ उठा रहे हैं।

क्वारंटाइन केन्द्रों पर सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इच्छुक लोगों को जल्द से जल्द बिहार लाने के माननीय मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाद बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है जिसके कारण ब्लॉक क्वारंटाइन केन्द्रों की संख्या बढ़कर 5,765 हो गई है, जिसमें 2 लाख 98 हजार 897 लोग आवासित हैं।

असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण फरवरी 2020 में 60 करोड़ रूपये, मार्च 2020 में 518.42 करोड़ रूपये और अप्रैल 2020 में 151.53 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गयी। किसानों की हुई फसल क्षति को देखते हुए कल तक 8 लाख 49 हजार किसानों के खाते में 301.52 करोड़ की राशि कृषि इनपुट अनुदान के तहत भेजी जा चुकी है। कृषि इनपुट अनुदान अंतरित करने की प्रक्रिया जारी है, शेष किसानों के खाते में यथाशीघ्र अनुदान की राशि भेज दी जायेगी।

श्री अनुपम कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के परिवहन नोडल पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार आज बिहार आने वाली ट्रेनों की संख्या 40 है जिसमें 5 ट्रेन बिहार के अंदर आवागमन के लिए कैमूर एवं गोपालगंज से चलाई जा रही है ताकि प्रवासी श्रमिकों को सुगमतापूर्वक उनके घरों तक पहुंचाया जा सके।

बिहार के अंदर आवाजाही के लिए कैमूर से तीन पेयर ट्रेनें जबकि गोपालगंज से दो पेयर ट्रेनें चलाई जा रही है। सभी 40 ट्रेनों में 60,167 लोग ट्रेवल कर रहे हैं। कल आने वाली प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या 45 है, जिसमें 5 ट्रेनें कैमूर और गोपालगंज से बिहार के अलग-अलग इलाके में जायेगी। इन 45 ट्रेनों से 62,200 लोग ट्रेवल करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1083 हो गयी है। 24 घंटे में 15 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक कुल 453 लोग स्वस्थ हुये हैं।

बिहार में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 623 एक्टिव मामले हैं जिसमंे से 41 मरीज कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पतालों में, जबकि 582 मरीज जिला स्तर पर बने कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं। क्वारंटाइन सेंटरों पर सैंपल लेकर लगातार जांच की जा रही है। 3 मई के बाद बिहार आने वाले 423 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें नई दिल्ली से 136, गुजरात से 111, महाराष्ट्र से 85, पश्चिम बंगाल से 23, हरियाणा से 23, उत्तर प्रदेश से 18 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी शामिल हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। अब तक कुल 2,065 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 2,200 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं।

71,203 वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक इससे कुल 16 करोड़ 52 लाख 69 हजार 536 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 18 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 17 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं।

1,000 वाहन जब्त किये गये हैं और 27 लाख 61 हजार 400 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और लॉकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply