• November 28, 2021

कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन :: बाहर के देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें—- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन :: बाहर के देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें—- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने और संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तैयारी रखने को कहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि बाहर के देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें। उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी पता कराएं।

एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने जिन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम है और कोरोना जांच भी कम हो रही है, मुख्यालय स्तर से उन जिलों की मॉनिटरिंग करें। प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत व जागरुक करते रहें। आम लोगों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रति पूरी तरह सतर्क एवं सचेत रहें। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।

अपर मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच व जिलावार कोरोना टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में आज आठ करोड़ कोरोना टीके का डोज पूर्ण हो गया है। जिन लोगों ने कोरोना टीका की दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें माइकिंग, विज्ञापन, होर्डिंग, सोशल मीडिया व प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों से निर्धारित समय में ही दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के ऑडियो संदेश को भी प्रसारित किया जा रहा है जिससे लोग कोरोना टीका लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कारगर उपाय है। साथ ही कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कोरोना की जांच भी उतना ही महत्वपूर्ण है। कोरोना के मामले कम होने के बावजूद भी जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने का निर्धारित समय जिन लोगों का पूर्ण हो गया है, उनका टीकाकरण तेजी से कराएं।

अभियान चलाकर पता करते रहें कि कोई भी टीका लेने से वंचित नहीं रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply