• April 20, 2020

कोरोना रोकथाम—- 7 करोड़ 87 हजार 506 रूपये की राषि जुर्माने के रूप में वसूल—- श्री जितेन्द्र कुमार,अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय

कोरोना  रोकथाम—- 7 करोड़ 87 हजार 506 रूपये की राषि जुर्माने के रूप में वसूल—- श्री जितेन्द्र कुमार,अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय

पटना ——— मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार के निर्देष पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेष कुमार सिंह तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव श्री एम0 रामचन्द्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ अद्यतन स्थिति पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद कर जानकारी दी।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं। आज भी मुख्य सचिव के स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुयी है। सरकार के स्तर पर लिये गये निर्णयों को क्रियान्वित कराये जाने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि गाइडलाइन के अनुरूप 20 अप्रैल के बाद जिन कार्यों को शुरू किया जाना है, उसके संबंध में सरकार के स्तर पर पहले ही कई निर्णय लिये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना है।

7 निष्चय के कार्यक्रम अन्तर्गत हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियों के कार्य कराये जाने के साथ-साथ शौचालय के निर्माण का कार्य भी तेजी से कराया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिये जो कार्य किये जा रहे हैं, उन कार्यों में उस क्षेत्र के आसपास के लोगों को ही लगाया जायेगा ताकि वहाॅ के मजदूरों को काम मिल सके।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कटाव निरोधक एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के लिये तेजी से कार्य किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों का निर्माण कार्य भी ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत तेजी से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन-जिन कार्यों को करने का निर्णय लिया गया है, उसके संबंध में एक विज्ञापन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जायेगा।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या बढ़ायी गयी है और अब इनकी संख्या 196 हो गयी है। पहले से अधिक संख्या में लोग आपदा राहत केन्द्र पर लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी संख्या लगभग 60 हजार हो गयी

है। क्वारंटाइन केन्द्रों की संख्या अब कम हो रही है क्योंकि जिनका क्वारंटाइन समय पूर्ण हो रहा है, वे लोग जा रहे हैं। अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,040 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 8,468 लोग रह रहे हैं। इन सभी लोगांे को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बतााया कि बिहार के लोग जो बाहर फॅसे हुये हैं, वे लोग मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त के कार्यालय में फोन कर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। प्राप्त फोन पर अधिकारी रोजाना लोगों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और उसके आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अब तक 79,285 काॅल/मैसेज प्राप्त हुये हैं। उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेषानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

लाॅकडाउन के कारण बिहार के जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फॅसे हुये हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की राषि मुख्यमंत्री विषेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से दी जा रही है। राज्य के बाहर लाॅकडाउन में फॅसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये सहायता राषि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विषेष सहायता अन्तर्गत 1,000 रूपये की दर से अब तक 11 लाख 2 हजार राज्य के बाहर रह रहे बिहार के लोगों के खाते में राषि अंतरण की स्वीकृति दी गयी है। अब तक 16 लाख 81 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुये हैं, जरूरतमंदों के और आवेदन अभी प्राप्त हो रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर राषि अंतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अनाज वितरण में गड़बड़ी के कारण 151 पी0डी0एस0 डीलरों पर कार्रवाई की गयी है, जिसमें 79 पर एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 102 डीलरों के लाइसेंस निलंबित किये गये हैं।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार फाउण्डेषन के माध्यम से देष के 9 राज्यों के 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं, जहाॅ पर लोगों को भोजन तथा राषन सामग्री भी दी जा रही है। अब तक 8 लाख 50 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की हरसंभव मदद कर रही है। लोग लाॅकडाउन में अनुषासन रखें और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 पाॅजिटिव मामले आये हैं और अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 92 हो गयी है। कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 42 लोग स्वस्थ हुये हैं। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 13 जिलों में सीवान के 29, बेगूसराय के 9, मुॅगेर के 17, पटना के 7, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, नालंदा के 11, सारण के 1, लखीसराय के 1, भागलपुर के 1, वैषाली के 1 एवं बक्सर के 4 मामले हैं।

अब तक कुल 10,745 सैंपल्स की जाॅच दी जा चुकी है। कोरोना की जाॅच के लिये छह लैब काम कर रही है और इससे जाॅच में तेजी आयी है। अब तक सबसे अधिक जिन पाॅच जिलों में जाॅच हुयी है, उसमें पटना में 1,290 जाॅच, गोपालगंज में 900, सीवान में 877, बेगूसराय में 688, नालंदा में 533 है।

राज्य के तीन अस्पतालों- एन0एम0सी0एच0 पटना, ए0एन0एम0सी0एच0 गया, भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में 302 क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं। क्वारंटाइन केन्द्रों में 6,682 कमरे चिन्हित किये गये हैं। अब तक क्वारंटाइन केन्द्रों मंे आवासित लोगों की संख्या 700 है।

पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकीय दल नियुक्त हैं और उनकी जाॅच की जा रही है। आइसोलेषन सेंटर में मरीजों की संख्या 48 है। कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। प्रभावित जिले से जुड़े सीमावर्ती प्रखण्ड/जिलों में भी प्रमण्डलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के स्तर पर समीक्षा कर सर्वे कराया जा रहा है।

विदेष से बिहार में कोई भी व्यक्ति आया है, उस गाॅव का भी पूरा सर्वेक्षण कराया जा रहा है। अब तक कुल 23 लाख 56 हजार घरों में 1 करोड़ 28 लाख लोगों का सर्वेक्षण कराया गया है, जिसमें से 980 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाये गये हैं लेकिन यह आवष्यक नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। इनमें 578 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है।

अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है।

अब तक 1,261 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 1,100 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी है। किये गये हैं। अब तक इससे कुल 7 करोड़ 87 हजार 506 रूपये की राषि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।

पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 36 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 60 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 1,631 वाहन जब्त किये गये हैं और 36 लाख 1 हजार 378 रूपये जुर्माना वसूला गया है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदम और लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है।

जहानाबाद के टेंहटा थानान्तर्गत 15 अप्रैल को लाॅकडाउन का उल्लंघन कर कुछ लोग पार्टी कर रहे थे। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है, जिसमें एस0डी0पी0ओ0 सदर जहानाबाद, डी0एस0पी0 टाउन जहानाबाद, सी0ओ0 मखदुमपुर, बी0डी0ओ0 मखदुमपुर समेत कई अधिकारियों पर भी एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।

Related post

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

PIB Delhi ; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार…
महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

 PIB Delhi: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025…
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

PIB Delhi: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस…

Leave a Reply