- September 28, 2020
कोरोना महामारी में भी डार्विन टैक्सी में नौकरियां
2,000 से ज्यादा कैब्स एवं थ्री व्हीलर्स के साथ झारखंड के अन्य शहरों में विस्तार की योजना
*****************************************************************
राँची —— झारखंड की राजधानी, राँची डार्विन प्लेटफ़ॉर्म ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ (डीपीजीसी) के लिए अगला गंतव्य है। यह अग्रणी ग्लोबल बिज़नेस समूह शहर में यात्रियों के लिए थ्री व्हीलर्स सहित संपूर्ण कैब व्यवसाय शुरू कर रहा है। डार्विन समूह उन युवाओं को अपने खुद के शहर में रोजगार के अवसर दे रहा है, जिन्हें रोजी रोटी की तलाश में अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। मुंबई में लॉन्च के बाद, डीपीजीसी की सब्सिडियरी, डार्विन प्लेटफ़ॉर्म कार कैब ट्रेड लिमिटेड दीवाली तक रांची में सेवाएं शुरू कर देगी।
मौजूदा वित्तवर्ष (31 मार्च, 2021) के अंत तक कंपनी 1000 से ज्यादा कैब्स और हजारों थ्री व्हीलर्स के साथ झारखंड के अन्य बड़े शहरों में नए युग का ट्रैवल अनुभव प्रदान करेगी। इन शहरों में देवगढ़ (बाबाधाम) भी शामिल होगा, जहां नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट काम करना शुरू कर देगा।
कंपनी ने अंशधारकों के बीच अपने व्यवसाय के तौर तरीकों के बारे में शंकाओं का समाधान करने के बाद यह सफर शुरू किया है। कंपनी का अद्वितीय व अभिनव बिज़नेस मॉडल झारखंड के 5000 से ज्यादा युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगा।
रांची में योजना की घोषणा करते हुए, डीपीजीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य स्थापित किया है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदियों ने हमारे व्यवसाय के मॉडल व तौर तरीकों के बारे में झूठी शिकायत दर्ज कराके हमारे ब्रांड की छवि धूमिल करने का प्रयास किया। हमने अब इन सभी चुनौतियों को पार कर लिया है। अब नई ऊर्जा के साथ हम झारखंड के बड़े शहरों में डार्विन टैक्सी सर्विसेस का विस्तार करने के लिए भारी निवेश करेंगे।’’
कंपनी ने हाल ही में झारखंड में अपना बाजार का सर्वे पूरा किया। इस सर्वे में सामने आया कि यह राज्य नए युग की टैक्सी सेवाओं के लिए अपार संभावनाएं प्रदान करता है। अनुमान है कि रांची, धनबाद और जमशेदपुर के अलावा नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाने के बाद देवगढ़ (बाबा धाम) में भी बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय यात्री आएंगे। हम घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करेंगे।’’
पिछले सालों में समूह ने अनेक सेक्टरों में तीव्र प्रगति की है। इसकी अन्य सहयोगी कंपनियों में डार्विन प्लेटफ़ॉर्म कैपिटल, डार्विन प्लेटफ़ॉर्म होल्डिंग एवं डार्विन प्लेटफ़ॉर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं। इन समूहों के अलावा, अपनी सब्सिडियरीज़ एवं एसोशिएट कंपनियों के माध्यम से यह बैंकिंग, हैल्थकेयर, एविएशन, रियल्टी, एनर्जी, मास मीडिया एवं आईटी सेक्टर्स में भी काम करता है। डीपीजीसी की नेटवर्थ 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और इसकी 21 सहयोगी कंपनियां काम करती हैं, जिनमें डार्विन प्लेटफ़ॉर्म कार कैब ट्रेड लिमिटेड भी शामिल है।
संपर्क —
अकबर अली
(संस्थापक)
1,हबीब कालोनी , खजराना इंदौर -452016
M.: 9009793373