कोरोना जांच एवं न्यायालय परिसर का निरीक्षण

कोरोना जांच एवं न्यायालय परिसर का निरीक्षण

प्रतापगढ़ ———– माननीय रालसा एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के साथ बैठक।

जिला न्यायालय परिसर तथा विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ का कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव के साथ बैठक का आयोजन किया गया तथा बैठक के बाद अधिवक्तागण पक्षकारान तथा न्यायिक अधिकारी गण के रेंडम सैंपल लिए गए। बैठक के दौरान माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालना में सोशल डिस्टेंसिंग एवं आवश्यक सावधानियां बरतनी के संबंध में सभी को निर्देश दिए गए।

यह उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी.के. जैन तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश दायमा बैठक में उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव द्वारा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार समस्त अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण किया गया।

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की पालना करते हुए पक्ष कारण तथा मुलजीमान के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं मेल द्वारा रिमांड तथा आवश्यक कार्रवाई को संपादित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान न्यायालयों मंे सेनेटाईजर, मास्क व फेस शील्ड की आवश्यकतानुसार उपलब्धता का भी अवलोकन किया गया।

उल्लेखनीय है कि जेल प्रतापगढ़ से भी मुलजिम की रिहाई होने पर उसके नियमानुसार क्वारंटाइन वह आइसोलेशन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। निरीक्षण के वक्त एनडीपीएस जज श्री सुनील पंचोली, पोक्सो जज श्री परमवीर सिंह चैहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मण राम बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ विक्रम सांखला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद, श्रीमती कुमकुम सिंह, बार अध्यक्ष श्री ललित शुक्ला, अध्यक्ष सीपी सिंह ढलमु, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुनील मेहता, अधिवक्ता श्री अमजद खान, कर्मचारी संगठन अध्यक्ष श्री विजय खांड्या , कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कोर्ट मैनेजर श्री जगदीश धाकड़ को निर्देश दिए गए कि वह नगर परिषद प्रतापगढ़ से संपर्क करते हुए नियमित सैनिटाइजेशन को न्यायालय परिसर में सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीके जैन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

अतुल मलिकराम—— देव उठने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन…
अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” !

अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” !

अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” ! के. विक्रम राव X ID (Twitter ) :…

Leave a Reply