- May 3, 2021
कोरोना का तांडव— रिकवरी रेट गिरकर 77.36 –कुल 2793 लोगों की मौत
पटना — कोरोना मौत का तांडव कर रहा है। रविवार को प्रदेश में कुल 13,534 नए मामले आए हैं, इसमें सबसे अधिक पटना में 2748 नए मामले आए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है।बढ़ते एक्टिव मामलों से अब प्रदेश का रिकवरी रेट भी गिरकर 77.36 पहुंच गया है।
89393 लोगों की हुई जांच
रविवार को प्रदेश में 89393 लोगों की जांच कराई गई है। इसमें 13534 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 497640 हो गई है। 384955 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। अब तक कुल 2793 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 24 घंटे में कुल मरने वालों की संख्या 151 पहुंच गई है, यह संख्या अब तक 8 माह में सबसे अधिक है।
33 जिले संवेदनशील
पटना में कुल 2748 नए मामले आए हैं।
वैशाली में 805, पश्चिमी चंपारण में 652, सुपौल में 295, सीवान में 220, सीतामढ़ी में 165, शेखपुरा में 306, सारण में 376, समस्तीपुर में 268, सहरया में 428, रोहतास में 248, पूर्णिया में 483, नवादा में 131, नालंदा में 611, मुजफ्फरपुर में 291, मुंगेर में 134, मधुबनी में 351, मधेपुरा में 299, खगड़िया में 223, कटिहार में 374, जहानाबाद में 107, जमुई में 101, गोपालगंज में 365, गया में 544, पूर्वी चंपारण में 239, दरभंगा में 125, बक्सर में 143, भागलपुर में 535, बेगूसराय में 569, बांका में 410अरवल में 237 और अररिया में 218 नए मामले आए हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में बाहर से आए 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।