कोरोना करोना कर्फ्यू 30 तक बढ़ा : संक्रमितों को एम्बुलेंस व कांग्रेस भवन

कोरोना करोना कर्फ्यू 30 तक बढ़ा : संक्रमितों को एम्बुलेंस व कांग्रेस भवन

सीधी (विजय सिंह)- जिला स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सदस्यों से चर्चा उपरांत जिले में बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को देखते हुये लॉक डाऊन की अवधि 26 से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि शादियों में अब केवल और केवल दोनों पक्षों को मिलाकर अब अधिकतम 20 कर दी गई। सब्जी की दुकान, आटा चक्की, दूध डेरी का समय 06 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक किया गया है।

कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन, रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित सभी दवाइयॉं शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसका पर्याप्त स्टॉक अभी उपलब्ध है, ऐसे में किसी भी मरीज को बाहर से दवाइयां लेने की आवश्यकता नहीं पड़े। यदि कोई कर्मचारी या डाक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने का पैसा मांगता है, इसकी शिकायत तत्काल कलेक्टर से कर सकते हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी।

चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने विधायक निधि से एक एम्बुलेंस तथा कांग्रेस प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने जिला कांग्रेस भवन को कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यकतानुसार उपयोग के लिये कलेक्टर को सहमति पत्र सौंपा।

बैठक में विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारी, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. मिश्रा, गणमान्य नागरिक इन्द्रशरण सिंह चौहान, श्रीमान सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्त शरण शुक्ल, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पराज सिंह, रमेश अग्रहरी, कमल कामदार सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण, संबंधित अधिकारी एवं सांसद सीधी रीती पाठक तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहें।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply