• January 6, 2016

कोटड़ा में आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण

कोटड़ा में आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण

उदयपुर – मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को लेकर कोटड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालवा का चैरा में रैली का आयोजन हुआ। रैली को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता व सांसद अर्जुनलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के दौरान ग्रामीणों ने दौड़ते जल को चलना सिखाये, चलते जल को रेंगना सिखाए, रेंगते जल को रुकना सिखाएं और रुकते जल को भूमि में समाहित करने का संदेश दिया। रैली पूरे गांव में होकर घूमी, जिसका महिला-पुरुषों ने स्वागत किया। इस दौरान जल संरक्षण का भी संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर सांसद ने सरपंच को वार्ड की बैठक में भी संदेश को पहुंचाने की हिदायत दी। इस दौरान जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को ग्रामीणों ने कई समस्याएं बताई जिसका कलक्टर ने निराकरण का आश्वासन दिया।

कोटड़ा में आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण

उदयपुर -आदिवासियों को वन अधिकार की मान्यता के उद्देश्य से उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित समारोह में  आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद अर्जुनलाल मीणा,जिला कलक्टर रोहित गुप्ता और गोगुंदा विधायक प्रताप भील सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।03. Kotada

जिला कलक्टर ने वन अधिकार पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा कि केवल पट्टे लेकर रख देने से कुछ नहीं होगा,आपको खेती करके पट्टों की सार्थकता को भी प्रमाणित करना होगा। खेती करोगे तो अपना और समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, इसलिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं। कलक्टर ने आदिवासियों को मौताणा, शराब जैसी कुप्रथाओं को छोड़ने की अपील की। कलक्टर के साथ ही सांसद, विधायक और गोगुंदा प्रधान के हाथों 512परिवारों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान पट्टे पाकर कई आदिवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

इस मौके पर उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कंप्यूटर सीख रहे आदिवासी बच्चों के बारे में भी जानकारी ली व कम्प्यूटर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। शाम को वन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की बैठक हुई,जिसमें समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply