- February 13, 2017
कैशलैस बसंत उत्सव: कैशलेस अधिकरियों की बैठक–एसडीएम
बादली, 13 फरवरी– एसडीएम बादली मनीषा शर्मा ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कैशलैस प्रणाली को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में एसडीएम शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को कैश लेस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को बादली में लगने वाले बसंत उत्सव मेले में कैशलेस की तकनीक के बारे में आमजन को निशुल्क जानकारी दी जाएगी।
आम लोगों को कै श लेस करने की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कैश लेस सुविधा अपनाने पर आमजन को कहीं से सामान खरीदकर और खाने-पीने की चीजों की मोबाइल के द्वारा पेमेंट करने के तरीके बताकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आमजन तक कैश लेस प्रणाली की सुविधा पहुंचाने की सलाह दी।
बसंत उत्सव मेले में तकनीक के माध्यम से कैशलेस लेन-देन की प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को नया अनुभव भी प्राप्त होगा।
बैठक में नायब तहसीलदार अजय कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह, बीईओ मदन चोपड़ा, सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार छनपाडिय़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।