कैशलेस भुगतान के लिए विद्युत विभाग के 16 वितरण केन्द्र

कैशलेस भुगतान के लिए विद्युत विभाग के 16 वितरण केन्द्र

धमतरी, 27 दिसंबर 2016———– जिले में कुल एक लाख 86 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। अब उपभोक्ताओं को कम समय में, सुरक्षित तथा कैशलेस भुगतान की सुविधा देने के लिए विद्युत विभाग के 16 वितरण केन्द्रों में पी.ओ.एस. मशीन लगाई जाएगी। कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने माह भर के भीतर इन केन्द्रों में पी.ओ.एस.मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आज दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विद्युत विभाग के अभियंताओं की बैठक लेकर इसकी सभी तैयारियां कर लेने पर जोर दिया। साथ इन 16 वितरण केन्द्रों में कैशलेस भुगतान का उपभोक्ताओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा। जिससे कि उन्हें इसके उपयोग में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।

बैठक में कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग श्री अशोक खण्डेलवाल ने बताया कि धमतरी शहर के वितरण केन्द्र में ए.टी.पी. की सुविधा है। इसके अलावा धमतरी संभाग में वितरण केन्द्र आमदी, अर्जुनी, छाती, गोकुलपुर, गट्टासिल्ली, कुकरेल, नगरी और सिहावा हैं। इसी तरह कुरूद संभाग में कुरूद, मरौद, गाड़ाडीह, भखारा, कोर्रा, मगरलोड, भेण्डरी, मोहंदी वितरण केन्द्र स्थापित हैं। इन 16 वितरण केन्द्रों में पी.ओ.एस.मशीन लगाई जानी है।

उन्होंने यह भी बताया कि एक लाख 86 हजार उपभोक्ताओं में 29,414 पम्प कनेक्शनधारी तथा 42 हजार बी.पी.एल. उपभोक्ता हैं। कुल उपभोक्ताओं में महज 20 हजार उपभोक्ता ही इंटरनेट के जरिए बिजली बिल का भुगतान करते हैं।

कलेक्टर ने इसके मद्देनजर विशेष तौर पर ऐसे उपभोक्ता, जिनका बिजली बिल दो हजार रूपए से ऊपर आता है, उन्हें नेट बैंकिंग के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया तथा अन्य उपभोक्ताओं को भी कैशलेस भुगतान के बारे में जागरूक करने इसकी मार्गदर्शिका संबंधी पॉम्पलेट छपवाकर वितरित करने कहा। बैठक में लीड बैंक मैनेजर तथा एस.बी.आई. के ब्रांच मैनेजर भी उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply