कैमोर घाटी में यात्री बस पलटी: 3 मृत, 40 घायल

कैमोर घाटी में यात्री बस पलटी: 3 मृत, 40 घायल

सीधी—जिला मुख्यालय से 56 कि.मी. दूर कैमोर पर्वत श्रृंखला की अमिलिया घाटी में आजएक यात्री बस पलट जाने से उसमें सवार 3 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व 40 घायल हो गये। 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक 70 यात्री सवार थे।

पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अभय वर्मा सहित पुलिस अमला घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव में जुट गया। अमिलिया थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में पुलिस ने आम जनों की मदत् से घायलों के प्राथमिक उपचार तथा गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को जिला चिकित्सालय सीधी भेजने की व्यवस्था की। दुर्घटना में राजेन्द्र बहादुर सिंह पिता अभयराज सिंह, 50 वर्ष, निवासी बीरादेई, रीवा, श्रीमान सिंह पिता अनंतपाल सिंह गोंड़ 22 वर्ष, जड़कुड़ तथा प्रत्युम गुर्जर पिता पवन कुमार गुर्जर, 24 वर्ष, निवासी हलिया मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त बस एम.पी.17 पी 0634 रीवा जिले के जबरैला से सिंगरौली जिले के देवसर जा रही थी। आज सुबह तकरीबन 10.30 बजे जब वह तकरीबन 4 कि.मी. लम्बी अमिलिया घाटी से उतरने लगी तो ब्रेक की खराबी के कारण वह अनियंत्रित हो गई। किसी तरह ड्रायवर उसे घाटी के नीचे तक लाया किन्तु कोदौरा मोड़ में वह बस को संभाल नहीं सका और वह पलट गई। ड्रायवर की सूझबूझ के कारण एक गंभीर हादसा टल गया, वरना बस सैकड़ों फीट नीचे खाईं में जाती।

इस बस दुर्घटना से रीवा परिवहन विभाग की एकबार पुनः अनियमितता उजागर हुई है। बस का टैक्स व अस्थाई परमिट 31 अगस्त 16 तक वैध था, 16 मार्च 17 तक फिटनेस था। किन्तु आर.टी.ओ. रीवा ने यह नहीं देखा कि शेख अहमद जड़कुड़ हनुमना रीवा की बस का इंश्योरेंस है कि नही ? और उसे अस्थाई परमिट जारी कर दिया गया। न्यू इंडिया इंश्योरेंस से बीमाकृत बस 2 जनवरी 2014 तक ही बीमाकृत थी।

विजय सिंह
पत्रकार
19, अर्जुन नगर सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply