कैमोर घाटी में यात्री बस पलटी: 3 मृत, 40 घायल

कैमोर घाटी में यात्री बस पलटी: 3 मृत, 40 घायल

सीधी—जिला मुख्यालय से 56 कि.मी. दूर कैमोर पर्वत श्रृंखला की अमिलिया घाटी में आजएक यात्री बस पलट जाने से उसमें सवार 3 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व 40 घायल हो गये। 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक 70 यात्री सवार थे।

पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अभय वर्मा सहित पुलिस अमला घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव में जुट गया। अमिलिया थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में पुलिस ने आम जनों की मदत् से घायलों के प्राथमिक उपचार तथा गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को जिला चिकित्सालय सीधी भेजने की व्यवस्था की। दुर्घटना में राजेन्द्र बहादुर सिंह पिता अभयराज सिंह, 50 वर्ष, निवासी बीरादेई, रीवा, श्रीमान सिंह पिता अनंतपाल सिंह गोंड़ 22 वर्ष, जड़कुड़ तथा प्रत्युम गुर्जर पिता पवन कुमार गुर्जर, 24 वर्ष, निवासी हलिया मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त बस एम.पी.17 पी 0634 रीवा जिले के जबरैला से सिंगरौली जिले के देवसर जा रही थी। आज सुबह तकरीबन 10.30 बजे जब वह तकरीबन 4 कि.मी. लम्बी अमिलिया घाटी से उतरने लगी तो ब्रेक की खराबी के कारण वह अनियंत्रित हो गई। किसी तरह ड्रायवर उसे घाटी के नीचे तक लाया किन्तु कोदौरा मोड़ में वह बस को संभाल नहीं सका और वह पलट गई। ड्रायवर की सूझबूझ के कारण एक गंभीर हादसा टल गया, वरना बस सैकड़ों फीट नीचे खाईं में जाती।

इस बस दुर्घटना से रीवा परिवहन विभाग की एकबार पुनः अनियमितता उजागर हुई है। बस का टैक्स व अस्थाई परमिट 31 अगस्त 16 तक वैध था, 16 मार्च 17 तक फिटनेस था। किन्तु आर.टी.ओ. रीवा ने यह नहीं देखा कि शेख अहमद जड़कुड़ हनुमना रीवा की बस का इंश्योरेंस है कि नही ? और उसे अस्थाई परमिट जारी कर दिया गया। न्यू इंडिया इंश्योरेंस से बीमाकृत बस 2 जनवरी 2014 तक ही बीमाकृत थी।

विजय सिंह
पत्रकार
19, अर्जुन नगर सीधी

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply