- June 26, 2017
कैदियों के लिए पीसीओ उदघाटन
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——– जिला जज पीके सिंह और डीएम नेहा शर्मा एवं एसएसपी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कैदियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी एवं पाकशाला में बने भोजन का भी निरीक्षण किया।
जिला जज की सह अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को जेल में मनोचिकित्सक का भ्रमण माह में एक बार करवाने की व्यवस्था बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जेल में साक्षरता पर उत्कृष्ट कार्य के लिए जेल प्रशासन की प्रशंसा की।
डीएम ने एल०डीएम् को जेल में आये नए कैदियों के खाते खुलवाने का प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने उर्वरा बढ़ाने के लिए गोबर की खाद प्रयोग करने का सुझाव दिया। कहा यह एक छोटी सी दुनिया है जिसे मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकता है।
जिला जज पीके सिंह और डीएम नेहा शर्मा ने जिला कारागार में कैदियों के लिए एक बायोमेट्रिक बेस्ड पीसीओ का उदघाटन भी किया। इसके द्वारा प्रत्येक कैदी अपने परिवार के दो नंबर रजिस्टर्ड करा सकता है। जिसका पुलिस द्वारा सत्यापन होने के बाद सप्ताह में एक बार अधिक्तं पांच मिनट की बात कर सकता है। इस मशीन द्वारा होने वाली बात रिकॉर्ड भी होगी।