• November 30, 2018

कैथल में ऐलीवेटिंग रेलवे ट्रैक के निर्माण पर रेल मंत्री से मंत्रणा

कैथल  में ऐलीवेटिंग रेलवे ट्रैक के निर्माण पर रेल मंत्री से मंत्रणा

चण्डीगढ़—— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल से आग्रह किया है कि रोहतक में बनाए गए ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक की तर्ज पर कैथल में नरवाना-कुरूक्षेत्र रेलवे लाईन पर तीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) या रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण की बजाय ऐलीवेटिंग रेलवे ट्रैक के निर्माण पर विचार किया जाए। रोहतक में भारत के पहले ऐलीवेटिड रेल ट्रैक की वजह से रेलवे और हरियाणा सरकार ने महत्वपूर्ण साख अर्जित की है और इस परियोजना की तर्ज पर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजैक्ट लगाने हेतू राज्य सरकार को अनुरोध प्राप्त हुए है।

केंद्रीय रेल मंत्री को लिखे एक पत्र में श्री मनोहर लाल ने कहा है कि तीन महत्वपूर्ण सडक़ों नामत: कैथल-करनाल राज्य राजमार्ग संख्या-8, कैथल शहर के आसपास सर्कुलर रोड, कैथल और कैथल में थानेसर-ढांड-कैथल रोड पर नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन क्रमश: आरडी 38/4/5 (एलसी 33), आरडी 39/4/5 (एलसी 34बी) और आरडी 40/1/2 (एलसी 34ए) है। ये सभी क्रॉसिंग आरओबी / आरयूबी के निर्माण के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि इस परियेाजना की लागत का 50 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चूंकि इन स्थानों के क्रॉसिंग पर बड़े सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों और बस स्टैंड के नजदीक स्थित होने के कारण तथा पर्याप्त यातायात के साथ इन आरओबी का निर्माण संभव नहीं होगा क्योंकि यहां पर भूमि अधिग्रहण में कठिनाइयां उत्पन्न होंगी।

उन्होंने बताया कि इसलिए इन तीन आरओबी / आरयूबी के निर्माण की बजाय ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक का निर्माण करना आर्थिक रुप से महत्व होगा।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply