• December 10, 2021

कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन

कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन

जयपुर——– चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने गुरुवार को अपने राजकीय आवास से कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वेन की चाबी सौंपकर रवाना किया।

श्री मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सीएसआर फण्ड के सहयोग से 1 करोड़ 20 लाख रूपये कीमत की मोबाइल वैन प्रशासन गाँवों के संग अभियान के दौरान गाँव-गाँव जाकर कैंसर की जांच करेगी।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जो जरूरतमंद एवं गरीब लोग सामान्यतः अस्पताल नहीं आ सकते हैं। कैंसर प्रीवेंटिव मोबाइल वैन उनके लिए बेहद कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कैंसर प्रिवेंटिव मोबाइल वैन के जरिए शुरूआती स्टेज में कैंसर की पहचान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि वैन में मुख्य रूप से स्तन कैंसर, बच्चा दानी का कैंसर, मुंह का कैंसर और फेंफड़ों के कैंसर की निःशुल्क जांच की जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वैन में डिजीटल मेमोग्राफी स्तन कैंसर के लिए, डिजीटल कालपोस्कॉपी बच्चादानी मुंह के कैंसर के लिए, डिजीटल चेस्ट एक्स-रे- फैफड़ों के कैंसर के लिए, इन्डोस्कॉपी जांच मुंह के कैंसर के लिए और तुरन्त निदान एवं अन्य डिसकशन हेतु टेलीमेडिसन की भी सुविधा होगी।

इस अवसर पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. संदीप जसूजा, डॉ. आरसी मीणा सहित चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply