- August 23, 2018
केरल बाढ़ आपदा राहत — 8 लाख 55 हजार रुपये का समान– पहली खेप
-मदद के लिए खाता नंबर 50200033126791 में जमा करवा सकते हैं राशि,
सामान देने वालों के लिए हैबीटेट क्लब में बनाया गया है काउंटर
*******************************************************************
सोनीपत——-केरल के बाढ़ आपदा पीडि़तों के लिए उपायुक्त विनय सिंह ने राहत सामग्री से भरे ट्रक की पहली खेप रवाना की। इस खेप में 8 लाख 55 हजार रुपये का सामान भेजा गया।
इस दौरान उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि हम सभी बाढ़ पीडि़त केरल के लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं। इससे पहले भी जब भी आपदा आई है सोनीपत जिला के लोगों ने हमेशा आगे बढक़र अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दिया है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बुधवार को जो सामान भेजा गया उसमें एक लाख रुपये मूल्य के 592 जोड़ी कपड़े, तीन लाख रुपये मूल्य के 34 बक्से दवाएं, 3.5 लाख रुपये के 189 बाक्स खाने का सामान ( रोस्टिड चना, बिस्कुट, मैगी व अन्य सामग्री), 45 हजार रुपये के चप्पल के जोड़े, 50 हजार रुपये मूल्य के एक हजार प्लेट, कटोरी व चम्मच, आठ हजार रुपये मूल्य के 100 बाल्टी और दो हजार रुपये मूल्य के 100 मग भेजे गए हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि केरल के लोगों पर यह बड़ी आपदा है और हमें आपदा की इस घड़ी में इन लोगों के साथ खड़ा होना है।
इस कार्य में सोनीपत केरल आपदा पीडित राहत कोष के लिए कोई भी व्यक्ति 50200033126791 खाता नंबर (एचडीएफसी बैंक-आईएसएससी कोड एचडीएफसी0003880) में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी भी व्यक्ति को सीधे सामान, चने, बिस्कुट के पैकेट, खाने के पैकेट, कपड़े, दवाएं इत्यादि देना है हैबीटेट क्लब में बनाए गए सोनीपत केरल आपदा रिलिफ काउंटर पर जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर नगराधीश सुरेंद्र दून, जीएमडीआईसी आरके राणा भी मौजूद थे।