केन्द्र से पैसा नहीं लायेंगे तो विकास कैसे होगा:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी

केन्द्र से पैसा नहीं लायेंगे तो विकास कैसे होगा:- मुख्यमंत्री  श्री जीतन राम मांझी

पटना (बिहार) – मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने सतरकटैया प्रखंड के पंचायत घीना में माता शबरी, बाबा दीनाभद्री एवं संत बाबा कारू खिरहरि यज्ञ समिति द्वारा आयोजित नौ दिनों तक चलने  वाले यज्ञ मेला स्थल पर पहुँचकर पूजा अर्चना की, मेला का उद्घाटन किया।

रिमोट दबाकर पतरघट प्रखंड के धबौली दक्षिणीपंचायत में नव निर्मित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम विपरीत परिस्थिति में हैं, गरीबों के विरोधी हमारा विरोध कर रहे हैं, समाज में विकास के काम को अवरूद्ध करना चाहते है। हम गरीबों, दलितों, पिछड़ों,शोषितों एवं अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे हैं।

बिचैलिये गरीब नहीं हैं, अमीर, मालदार आदमी हैं। योजना मद से हर वर्ष 40 हजार करोड़ रूपये के ठेका में 4 हजार करोड़ रूपये बिचैलिये डकार रहे हैं। जब मैंने ठेके में आरक्षण देने बात की तो लोग हमें हटाने के फेर में लगगये। वहीं बिचैलिया लोगों के पेट में दर्द होने लगा और वही लोग समाज में भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने मे लगे हुए हैं।

उनका पाॅकेटमनी कट रहा है। गरीब का बेटा जब मुख्यमंत्री बना तो सेवा को उसने बहुत महत्व दिया। एम0ए0तक की शिक्षा को गरीब बच्चियों के लिए निःशुल्क किया। भूमिहिनों को पाॅच डिसमील जमीन दिया,यहीसब देखकर सामंत प्रवृति के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। वे कभी गरीबों का भला नहीं चाहते।
अत्याचार, अन्याय, शोषण के खिलाफ दीनाभद्री ने आवाज को बुलंद किया था, उसी प्रकार आपलोग भी शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करें, हक के लिए काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र से पैसा नहीं लायेंगे तो विकास कैसे होगा। हम आप सबके दुख, दर्द को भलीभाॅति जानते हैं। हमने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है। हर गरीब के दुख, दर्द को दूर करना चाहते हैं। बेटियों की लाज बचाना चाहते हैं। हर घर में व्यक्तिगत शौचालय बनवायेंगे। हर गाॅव में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय बनवायेंगे।

खुले में शौच से समाज को मुक्ति दिलायेंगे। शौचालय नहीं रहने से गरीब जो खाना खाते हैं,उसपर मक्खियां बैठती है, जिससे गरीब लोग बीमार होतेहैं और बीमारी का षिकार होते हैं। 43हजार गांवों में सामुदायिक शौचालय बनेगा। 43हजार सफाई मित्र बहाल होंगे,उन्हें 10 से 15 हजार  रूपये वेतन दिया जायेगा।

हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। केन्द्र से पैसा लेकर हमविकास की धारा कोतेजी से गरीबों के घर तक पहुॅचायेंगे।हम आंतरिक संसाधन को भी बढ़ा रहे हैं। लगातार हमारी योजना बजट में वृद्धि हो रही है।सांसद श्री पप्पूयादव ने कहा कि श्री जीतन राम मांझी हमारे लोकप्रिय, जनप्रिय नेता हैं,नेता रहेंगे। दीनाभद्री, कारू खिरहरि शोषण अत्याचार के खिलाफ थे। उनके सम्मान की बात करते हैं तो भ्रष्ट पदाधिकारी, दलाल, बिचैलियाएवं सामंत प्रवृति के लोगोंको यह बुरा लगता है और वे विरोध करते हैं।

मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी बहुतअच्छा काम कर रहें है। दलितों, शोषितों, पिछड़ों, गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। उर्दू षिक्षकों की बहाली करें क्योंकि षिक्षित बेरोजगार मुस्लिम को रोजगार मिल सके,उनकी भलाई के लिए भी काम करें क्योंकि वे भी गरीब हैं। सभी बी0पी0एल0 परिवारों का राषन कार्ड जरूर बनवायें, अभी भी काफी लोंगों को राषन कार्ड नहीं मिला है।

उक्त अवसर पर विधायक श्री रत्नेष सदा, विधायक श्री अब्दुल गफ्फूर, पूर्व मंत्री श्री रामजी  ऋषिदेव, पूर्व सांसद श्री सूर्यनारायण यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचारों को रखा।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply