• August 13, 2018

केन्द्र-राज्य की एमएसएमई योजनाओं के समन्वयन व क्रियान्वयन

केन्द्र-राज्य की एमएसएमई योजनाओं के समन्वयन व क्रियान्वयन

जयपुर——— एमएसएमई सचिव श्री नवीन महाजन ने कहा है कि राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों को और अधिक प्रोत्साहित व सवंद्रि्धत करने और युवाओं को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उपायों को तलाश कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की एमएसएमई उद्योगों के लिए जारी योजनाओं से प्रदेश के उद्यमियों को जोड़ने के लिए उद्योग विभाग में वरिष्ठ अधिकारी को केन्द्र व राज्य सरकार और उद्यमियों के बीच पृथक से समन्वय की जिम्मेदारी दी जाएगी।

श्री महाजन सोमवार को उद्योग भवन में आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ विभागीय अधिकारियों, सीआईआई और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों के साथ आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले एमएसएमई डे की तैयारियों को लेकर बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि एमएसएमई दिवस पर अलग अलग सत्रों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर आधारित एप्रोच अपनानी होगी ताकि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों का तेजी से विकास हो और अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सके। उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल के खरीद का सीधा सीधा लाभ एमएसएमई उद्योगों को मिलता है।

उद्योग आयुक्त सचिवडॉ. सुमित शर्मा ने कहा कि औद्योगिक, आर्थिक व समन्वित विकास में लघु, सूक्ष्म एवं मध्य उद्योगों की प्रमुख भूमिका है। उन्होेंने बताया कि केन्द्र सरकार के ई मार्केट को अपनाने वाला राजस्थान दूसरा प्रदेश है और सरकारी खरीद में एमएसएमई उद्योगों को प्राथमिकता देने का स्पष्ट प्रावधान है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि एमएसएमई दिवस पर आयोजित समारोह में राज्य स्तरीय उद्योग रत्न पुरस्कारों से भी नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए 23 अगस्त तक संबंधित जिला उद्योग केन्द्र पर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जा सकता है।

लघु उद्योग भारती के श्री ओ पी मित्तल और महेन्द्र खुराणा ने मंथन सत्रों की रुपरेखा बताई। सीआईआई के श्री नितिन गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक श्री डीसी गुप्ता, श्री पीके जैन, संयुक्त निदेशक श्री अविन्द्र लढ़ढा, श्री संजीव सक्सैना, श्री एसएस शाह, श्री सीएल वर्मा, महाप्रबंधकों में जयपुर श्री आरके आमेरिया, अजमेर श्री सीबी नवल, जोधपुर श्री सीताराम मीणा, कोटा श्री योगेश नारायण माथुर, उदयपुर श्री विपुल जानी, अलवर श्री डीडी मीणा, वितीय सलाहकार श्री हरिसिंह मीणा, उपनिदेशक श्री एसएल पालीवाल आदि ने सुझाव दिए।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply