• November 4, 2015

केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन करें -केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री

केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन करें -केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री

जयपुर – केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवद्र्घन सिंह राठौड़ ने कहा कि अधिकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का पूरी जिम्मेदारी एवं गंभीरता से क्रियान्वयन करें तथा योजनाओं के बारे में विधायकों, प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें ताकि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सरकार की योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
श्री राठौड़ बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर कड़ी नजर रखेगी तथा योजनाओं के समयबद्व संचालन में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। यह समिति जिले में जलदाय विभाग की जनता जल योजना एवं सिंगल फेस सहित अन्य जल स्त्रोतों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद होने, विद्युत के बिल जमा कराने तथा मरम्मत आदि के संबंध में जांच कर सुझाव देगी। समिति के सदस्यों का चयन उपाध्यक्ष की सहमति से किया जायेगा।
श्री राठौड़ ने चौमूं के विधायक श्री रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में भी एक समिति का गठन किया है। यह समिति जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यो एवं उन पर नियोजित श्रमिकों तथा श्रमिकों के भुगतान में सुधार आदि के संबंध में जांच कर रिपोर्ट दिसम्बर माह तक समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। समिति के सदस्यों का चयन विधायक की सहमति से किया जायेगा। यह समिति जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में बैठक आयोजित कर फीड बैक लेगी।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने विराटनगर विधायक श्री फूलचंद भिण्डा द्वारा प्रागपुरा से पांचूडाला सड़क क्षतिग्रस्त होने एवं गारंटी अवधि में सड़क की मरम्मत नहीं करने और संबंधित कम्पनी को ही दुबारा सड़क बनाने के आदेश देने एवं जमवारामगढ़ विधायक श्री जगदीश नारायण मीणा द्वारा जमवारामगढ़ से रायसर तक की सड़क व जमवा माता से आंधी तक की सड़क की मरम्मत नहीं करने की ओर ध्यान आकर्षित करने पर इन सड़को के संबंध में जांच कराने के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट समिति के समक्ष तत्परता से प्रस्तुत की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि गारंटी पीरियड की सड़कों के मरम्मत का कार्य समयबद्घ पूर्ण किया जाये। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये।
उन्होंने जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि वे वाटरशेड के कार्यो हेतु आवंटित राशि का समयबद्व सुव्यवस्थित रूप से उपयोग करें तथा जिन क्षेत्रों में वाटरशेड के कार्य करवाये जाये, उस क्षेत्र के विधायकों, प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उन्हें वाटरशेड के कार्यो के बारे में जानकारी दी जाये तथा उनके सुझाव के अनुरूप कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि जलग्रहण कार्यो से संबंधित गठित की जाने वाली समितियों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाये।
बैठक में राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सासंद एवं विधायक क्षेत्रीय विकास योजना के तहत अनुशंषा किये जाने वाले कार्यो की स्वीकृति आवश्यक रूप से निर्धारित समय में की जाकर कार्य प्रारम्भ करवाये जाये। कार्य समय पर स्वीकृत नहीं होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सभी सड़कों का कार्य स्वीकृति के अनुरूप पूर्ण कराया जाये।
बैठक में फुलेरा विधायक श्री निर्मल कुमावत ने कहा कि फुलेरा एवं सांभर कस्बे में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाया जाये, इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा आवश्यकतानुसार जल स्त्रोत विकसित किये जाये। उन्होंने कहा कि विधायक मद से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने हेतु भिजवाये गये प्रस्तावों की स्वीकृति शीघ्रता से की जाये। चौमूं के विधायक श्री रामलाल शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र में जलदाय विभाग स्थापित किये गये ट्यूबवैलों का भौतिक सत्यापन कराया जाये। जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना ने कहा कि सरकार की योजनाओं का दूर-दराज के गांवों के लोगों को भरपूर लाभ मिले, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य करें।
बैठक में जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ को निर्देश दिए कि पंचायत समितियों की बैठकों में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के लिए संबंधित कोषाधिकारियों को निर्देश दिये जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आगामी शीत ऋतु के मद्देनजर सभी राजकीय जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वाईन फ्लू से बचाव एवं उपचार के लिए पर्याप्त दवाईयां एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक उपाय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरोग्य राजस्थान योजना के तहत आगामी दिसम्बर माह से प्रत्येक व्यक्ति का हैल्थ कार्ड बनाया जाये। इसके लिए गहनता से सर्वे कार्य कराया जाये। उन्होंने राजकीय चिकित्सालयों एवं रजिस्ट्रर्ड निजी चिकित्सालयों में शुभ लक्ष्मी योजना के तहत पात्र बालिकाओं को लाभान्वित करने के भी भरपूर प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने पर उनका समाधान करने हेतु केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनूप खींची, आई.ए.एस. प्रशिक्षु श्रीमती भारती दीक्षित, अति.जिला कलक्टर चतुर्थ श्री कैलाश चंद यादव तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply