• November 4, 2015

केन्द्रीय कॉमन रिव्यू मिशन : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का सराहनीय संचालन

केन्द्रीय कॉमन रिव्यू मिशन : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का सराहनीय संचालन

जयपुर -प्रदेश में शहरी क्षेत्रों की घनी एवं कच्ची बस्तियों में सुलभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्घेश्य से क्रियान्वित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गतिविधियों का सराहनीय संचालन किया जा रहा है। मिशन के निर्धारित मापदंड़ों एवं प्रावधानों के तहत् शहरी क्षेत्रों में प्रभावी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं।
अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. नीरज के पवन की अध्यक्षता में बुधवार को अपरांह् स्वास्थ्य भवन में आयोजित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कॉमन रिव्यु मिशन (सीआरएम) की फीडबैक बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में सीआरएम दल के विशेषज्ञों ने बीकानेर एवं धौलपुर जिलों में संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गतिविधियों की अवलोकन रिपोर्ट का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया।
डॉ.नीरज पवन ने बताया कि केन्द्रीय दल ने शहरी क्षेत्रों में गठित महिला आरोग्य समितियों के गठन एवं उनकी जनसहभागीदारी में उपलब्धियों की प्रंशसा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लक्षित 4 हजार 34 महिला आरोग्य समितियों में से 3 हजार 700 समितियों का गठन कर उनके बैंक खाते खोलकर निर्धारित राशि स्थानान्तरित करने की कार्यवाही को सराहा गया है। केन्द्रीय दल ने निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत् किशोरियों को दी जा रही सेनेटरी नैपकिन की गुणवत्ता एवं वितरण के कार्याें की प्रशंसा की। सभी जिलों में जिला अरबन प्रबंधन युनिट्स एवं अरबन डिसपेंसरीज प्रारंभ कर दी गयी हैं।
अतिरिक्त मिशन निदेशक ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत् घनी कच्ची बस्तियों में अपंजीकृत झोलाछाप व्यक्तियों के खिलाफ प्रदेशभर में 150 से अधिक पुलिस एफआईआर दर्ज कराने एवं 1000 से अधिक इन नीम-हकीमों के विरूद्घ तंबू बंद कराने की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय अवलोकन दल ने बीकानेर, धौलपुर एवं जयपुर जिलों के शहरी कच्ची बस्तियों में आयोजित आउटरीच हैल्थ कैम्प्स को सराहा एवं प्रभावी शिविरों के कार्मिकों की सेवाएं दूसरे क्षेत्रों में ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि रिव्यु मिशन से प्राप्त सुधारात्मक सुझावों पर यथाशीघ्र समुचित कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में केन्द्रीय अवलोकन दल के विशेषज्ञ श्री ब्रेन चिन, श्री संजय पांडे सहित जिला अरबन कार्यक्रम प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply