• July 27, 2019

केकड़ी को जिला अस्पताल की समस्त सुविधाएं मिलेगी – चिकित्सा मंत्री

केकड़ी को जिला अस्पताल की समस्त सुविधाएं मिलेगी – चिकित्सा मंत्री

जयपुर—–चिकित्सा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार गरीब को केन्द्र बिन्दु मानकर समस्त सुविधाए मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। केकड़ी में आज से किडनी रोगियों के लिए डायलेसिस की सुविधा प्रारम्भ की जा रही है।

डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले के सरवाड़ के भाटोलाव बालाजी मंदिर परिसर में उनके जन्म दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके तहत प्रत्येक गरीब को केन्द्र बिन्दु मानकर उसके आंख के आंसू नहीं आने देना तथा उसकी तकलीफों को दूर करने का यथा संभव प्रयास किया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 60 हजार गरीब तबके के लोगों को पेंशन के दायरे में लिया गया है। वहीं आगामी साढ़े चार वषोर्ं में केकड़ी क्षेत्र का सर्वागीण विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की टंकी हो या पाइप लाइन का कार्य, सड़क का जाल बिछाना हो या स्कूल खोलना हो, सरकार पूरा प्रयास करेगी।

उन्होंने बताया कि केकड़ी में किडनी के रोगियों को डाईलिसिस सुविधा के लिए जयपुर जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा केकड़ी में वहीं उपलब्ध होगी । इससे रोगियों को राहत मिलेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी 15 दिवसों में केकड़ी में जिला अस्पताल की समस्त सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में कम वर्षा के कारण पेयजल की कठिनाई हो रही थी। इसके लिए आज अच्छी वर्षा की कामना के लिए संत-महात्माओं एवं देवी-देवताओं का आर्शीवाद लिया है। उन्होंने आशाव्यक्त की कि क्षेत्र में अच्छी वर्षा होगी।

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने अपने जन्मदिन का केक काटा वही सभी ग्राम पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने बालाजी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना भी की।

इस मौके पर श्री सागर शर्मा ने कहा कि आज 125 लाख मंत्रों का जप कर अच्छी वर्षा की कामना की गई है, ताकि क्षेत्र में खुशहाली, भाईचारा बना रहे।

इस मौके पर गांधी दर्शन समिति के सदस्य श्री शक्ति सिंह, अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रधान डाकर, शैलेन्द्र सिंह सहित जिला पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप, सरवाड़ के उपखण्ड अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply