केंसर संस्थान की मांग

केंसर संस्थान की मांग

शिमला ———– स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट की तथा भारत सरकार से शिमला में राज्य केंसर संस्थान स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आशा कार्यकर्ताओं को 1250 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जो कि केन्द्रीय सरकार द्वारा तय किए गए मानकों से अधिक है। उन्होंने इस सम्बन्ध में होने वाले खर्च के लिए केन्द्र सरकार से 9.5 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला के आईजीएमसी में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियल्टी खण्ड के लिए धनराशि जारी करने की भी मांग की।

विपिन सिंह परमार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा-108 में केन्द्र द्वारा 20 प्रतिशत का योगदान दिया जा रहा है, जिसे पहाड़ी राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत 90 प्रतिशत किया जाना चाहिए।

जे.पी. नड्डा ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा शीघ्र मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य बी.के. अग्रवाल तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply