कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन

प्रमुख सचिव किसान कल्याण विभाग द्वारा सभी कलेक्टर को एक पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे अन्नपूर्णा योजना, सूरजधारा योजना, बलराम तालाब योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। विभागीय योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रदेश भर में भौतिक सत्यापन का कार्य अभियान के रूप में लिया जायेगा।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं विशेष रूप से स्प्रिंकलर ‍िड्रप प्रदाय, विभिन्न फसल प्रदर्शन कार्यक्रम, कृषि यंत्रों के प्रदाय आदि के संबंध में चयनित कम से कम एक विकास खण्ड में हितग्राहीवार स्थल निरीक्षण कर परिसम्पत्तियों योजनाओं का भौतिक सत्यापन विगत तीन वर्षों 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 का कराया जाना उचित होगा। उक्त कार्य के लिए जिले के समस्त उप संचालक तथा परियोजना संचालक, आत्मा विकास खण्ड चयन करने के एक सप्ताह में हितग्राहीवार जानकारी कलेक्टर द्वारा गठित जांच दलों को प्रस्तुत करेंगे। इस बावत् जांच दलों से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में निरीक्षण कर अभिलेखों से मिलान की कार्यवाही भी कराई जाये।

उक्त हितग्राही मूलक भौतिक सत्यापन कार्यक्रम में जिले के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कर्मचारियों को यथासंभव पृथक रखा जावे। भौतिक सत्यापन उपरांत विस्तृत जांच प्रतिवेदन 30 अप्रैल 2015 तक राज्य शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जांच में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर सक्षम तथा ठोस अनुशासनात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही जिला स्तर से किया जाना सुनिश्चित करें तथा राज्य शासन को प्रेषित जांच प्रतिवेदन में की गयी कार्यवाही की जानकारी अवश्य भेजी जाये।

Related post

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात…

Leave a Reply