कृषि की आधुनिक तकनीक की जानकारी – कृषि मंत्री

कृषि की आधुनिक तकनीक की जानकारी  – कृषि मंत्री

जयपुर – कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि काश्तकारों को कृषि की नवीनतम आधुनिक तकनीक के बारे में व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई जाये। इसके लिए हम सबकों को मिलकर प्रयास करने चाहिए। श्री सैनी शनिवार को  जिला कलक्टे्रट सभागार में आयोजित कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गौ पालन एवं कृषि विपणन संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप की स्थापना पर मिलने वाली सबसिडी को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया है। किसानों को इसका अधिकाधिक फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त लक्ष्यों को निर्धारित समय में ही पूरा करने के लिए गंभीर होकर प्रयास किए जावे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ऐसे कार्य किए जावे, जिनको पूरे देश में मॉडल के रूप में अपनाया जावे।

उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे। साथ ही कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से संबंधी योजनाओं का महात्मागांधी नरेगा योजना से कंजर्वेशन करने का कार्य प्राथमिकता से करें। उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए नये बगीचों की स्थापना के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जावे।

उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए नि:शुल्क दवा की सुविधा का कार्य अच्छा है। उन्होंने निर्देश दिए पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में पशुपालकों को इससे लाभान्वित किया जावे। इस दौरान उन्होंने पशु दवाईयों, जिले में खाद्, बीज की उपलधता के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बूंदी कृषि उपज मण्डी बने आधुनिक

कृषि मंत्री ने कहा कि बूंदी की कृषि उपज मण्डी को आधुनिक बनाने के लिए एग्रो टॉवर का प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जावे। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत बूंदी जिले से की जाएगी। उन्होंने कहा कि मण्डी में काश्तकारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जावे। इस दौरान उन्होंने बूंदी में नवनिॢमत कृषि उपज मण्डी के बारे में आवश्यक जानकारी भी ली।

सुनी समस्याएं दिए समाधान के निर्देश

श्री सैनी ने शनिवार को यहां जिला कलक्टे्रट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में आमजन के अभाव सुने और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा, शौकीनचंद राठौर, अतिरित जिला कलक्टर (सीलिंग) श्री मदन गोपाल मीणा, मुख्य र्कायकारी अधिकारी श्री अम्बरीश मेहता कृषि विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply