• March 18, 2018

कृषि एवं किसान को समर्पित एग्री लीडरशिप समिट 2018

कृषि एवं किसान को समर्पित  एग्री लीडरशिप समिट 2018

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)—–हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि तृतीय एग्री लीडरशिप समिट-2018 का रोहतक में 24-25-26 मार्च को आयोजन होगा।
1
यह तीन दिन किसानों की आमदनी को दोगुना करने, हरियाणा के एग्री लीडर्स को पहचान देने, हरियाणा के ताजा कृषि उत्पादों को उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंचाना, सूक्ष्म सिंचाई, जैविक खेती, दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी तथा पैरी अर्बन खेती को बढ़ावा देने को समर्पित रहेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तीसरी एग्री लीडरशिप समिट 2018 का शुभारंभ 24 मार्च को करेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला व गजेंद्र सिंह शेखावत सहित सात राज्यों के कृषि मंत्री समिट में किसानों को संबोधित करेंगे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक भी समिट में अपना संबोधन देंगे। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने रविवार को झज्जर के संवाद भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दी तथा झज्जर जिला के लोगों को इस तीन दिवसीय समिट में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया।

श्री धनखड़ ने कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं को नव संवत 2075 के साथ-साथ नवरात्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का वर्चस्व बढ़ा है। दुनिया भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

मुस्लिम देशों में मंदिरों के निर्माण की पहल हुई है। भारत की विजय पताका के साथ हिंदुत्व का प्रकाश फैल रहा है। यह अपने आप में एक असाधारण परिवर्तन है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आपकी मेहनत और जनता के विश्वास से भाजपा की हरियाणा व केंद्र में बनी पूर्ण बहुमत से बनी सरकारों ने दायित्व का निवर्हन करते हुए नए आयाम स्थापित किए है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां ऐसी रही जिनका अनुकरण देश के दूसरे राज्यों ने किया। हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी अब ग्राम गौरव पट् लगाए जाएंगे।

हरियाणा में सभी पंचायत प्रतिनिधि शिक्षित होने के साथ-साथ सरपंचों को 20 लाख रुपए तक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई है। किसानों के जोखिम प्रबंधन के मामले में भी हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

वर्तमान रबी सीजन के दौरान भी सरसों की खरीद बाजार भाव से अधिक दर पर खरीदी जा रही है। हरियाणा का हर गांव खुले में शौच मुक्त है। यह अनूठी उपलब्धियां हरियाणा को किसान कल्याण व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बना रही हैं।

तीसरी एग्री लीडरशिप समिट के बारे में जानकारी देते हुए धनखड़ ने बताया कि पहला दिन बागवानी विषय, दूसरा दिन किसानों की आमदनी को दोगुना करने तथा तीसरा दिन दुग्ध उत्पादन विषय को समर्पित रहेगा। समिट में आने वाले किसानों को प्रतिदिन ट्रैक्टर, छोटा ट्रैक्टर व बुलेट मोटरसाइकिल ड्रा निकालकर दी जाएंगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिप चेयरमैन परमजीत सोलधा, जिप वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, पूर्व मंत्री कांता देवी, रविभान राठी, आनंद सागर, सुनीता धनखड़, सुनिता चौहान, डा. धमेंद्र बब्लू, अनिल शर्मा, सीमा दहिया, पवन छिल्लर, बिजेंद्र माण्डोठी, सुरेंद्र छप्पार, परमजीत, नरेंद्र जाखड़, रायसिंह, तेजपाल लुहारी, कृष्ण कोट, कमलेश अत्री, पे्रम सुबाना, अनिल साहपुर, सुखबीर, दिनेश गोयल, सुषमा लांबा,रणबीर राठी, सतीश डीघल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply