- July 21, 2019
कृषक ऋण मुक्ति तिहार
जांजगीर-चांपा : राज्य शासन के निर्देशानुर सहकारी समिति मुख्यालयों में 22 से कृषक ऋण मुक्ति तिहार का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा तिहार आयोजन के लिए तिथि व स्थान निर्धारित कर दिया गया है। प्रथम दिन ग्राम कुटरा, मेहंदी, तरौद, महुदा, सारागांव, भोथिया, खजुरानी, कैथा, आमनदुला, नरियरा, पौरथा, सकर्रा, किरारी और अमलडीहा.में आयोजन होगा।
कलेक्टर ने खेती-बाड़ी से संबंधित कृषि, मछली पालन, उद्यान, पशुधन विकास, क्रेडा आदि विभागों के अधिकारियों को तिहार में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
अल्पकालीन कृषि ऋण योजना के तहत माफ किए गए कर्ज की जानकारी ग्रामवार प्रस्तुत की जाएगी।