• July 21, 2015

कृमि नियंत्रण अभियान में तीन वर्षीय सहयोग का एमओयू साईंड

कृमि नियंत्रण अभियान में तीन वर्षीय सहयोग का एमओयू साईंड

जयपुर -प्रदेश में कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन व इविडेंस एक्शन एकजुट होकर सहभागिता करेंगे। इसके लिए सोमवार को अपरान्हृ स्वास्थ्य भवन में डपलेपमेंट पार्टनर्स के साथ बैठक आयोजित की गयी एवं सहयोग के 3 वर्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। कृमि नियंत्रण अभियान में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सीनीयर सैकेण्डरी तक के स्कूली बच्चों को पेट में कृमि बचाव की दवा पिलायी जाती है।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में कृमि नियंत्रण कार्यक्रम का पहला चरण विगत् फरवरी में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत् एक वर्ष से पांच साल की उम्र के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एवं राजकीय विद्यालयों में
19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि रक्षक दवा खिलायी जाती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का अभियान में तकनीकी सहयोग लिया जायेगा।
बैठक में निदेशक आरसीएच डॉ. वी.के.माथुर, उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री शाहीन अली खान, निदेशक शिक्षा विभाग के श्री सुवालाल, सर्व शिक्षा अभियान की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती प्रिया बलराम शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती बिन्दु, यूनीसेफ के राजस्थान प्रमुख श्री सैम्युअल, एवीडेंस एक्शन की निदेशक श्रीमती प्रिया झा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply