कुष्ठ रोगियों के लिए रि-कन्स्ट्रेक्टिव सर्जरी कैम्प का आयोजन 10 से 12 जून

कुष्ठ रोगियों के लिए रि-कन्स्ट्रेक्टिव सर्जरी कैम्प का आयोजन 10 से 12 जून

जयपुर—————–राज्य में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्जरी योग्य विकृति वाले कुष्ठ रोगियों की विकृति में सुधार हेतु 10 से 12 जून को सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर रि-कन्स्ट्रेक्टिव सर्जरी कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने बताया कि इन शिविरों में सर्जरी करवाने वाले प्रत्येक कुष्ठ रोगी को प्रोत्साहन राशि रूपये 8 हजार रुपये एवं सर्जरी करने वाले संस्थान को रूपये 5 हजार रुपये प्रति केस देने का प्रावधान है। रि-कन्स्ट्रेक्टिव सर्जरी करने हेतु सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर भारत सरकार से अधिकृत केन्द्र है।

श्री सराफ ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष तक 33 कुष्ठ रोगियो की सर्जरी की जा चुकी है एवं वर्तमान में लगभग 90 कुष्ठ रोगी सर्जरी योग्य है। उन्होंने बताया कि 10 से 12 जून को आयोजित सर्जरी कैम्प हेतु प्रत्येक बुधवार को 7-8 केसेज की स्कि्रनिंग की जा रही है। इस कैम्प में 35 से 40 केसेज की सर्जरी होने का अनुमान है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सर्जरी करवाने के पश्चात कुष्ठ रोगी सामान्य व्यक्ति के समान कार्य कर सकता है तथा अपनी जीविका यापन कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रान्तियॉ को दूर करने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने जागरूक नागरिकों से सर्जरी कैम्प में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक योग्य कुष्ठ रोगियोंं को प्रोत्साहित करने तथा समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने में उनका सहयोग प्रदान कराने का आग्रह किया है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply