• October 17, 2016

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे 400 दिन में बनकर यातायात के लिये तैयार

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे 400 दिन में  बनकर यातायात के लिये तैयार

चंडीगढ़—- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे (केएमपी) के वर्षों से रूके हुए काम को शुरू करवा दिया गया है और निर्माण कंपनी ने वायदा किया है कि अगले 400 दिन में इसे बनाकर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने खरखौदा के विकास के लिए लगभग 125 करोड़ रुपए की घोषणाएं की। इनमें खरखौदा हलके के दस गांवों में व्यायामशालाएं, 25 करोड़ रुपए की लागत से खरखौदा उपमंडल के लिए लघु सचिवालय, न्यायिक परिसर, पीडब्लूडी भवन, नई अनाज मंडी को अपग्रेड, फरमाना खरीद केंद्र को अपग्रेड, खरखौदा शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रबंध, शहर के तालाब का सौंदर्यकरण, मटिंडू मार्ग पर खेल स्टेडियम का निर्माण, सिसाना गांव में दूसरे जलघर का निर्माण, रामपुर कुंडल गांव में बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण, फतेहपुर गांव में पेयजल व्यवस्था, कतलुपुर गांव से दिल्ली बार्डर तक सडक़, गऊशाला में शहर के गायों को रखने के लिए प्रबंध, 19 करोड़ की लागत से गांवों की सडक़ें और 10 गांवों में व्यायामशालाएं बनाने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर उन्होंने महर्षि बाल्मीकि के जन्मदिवस पर बधाई भी दी। केएमपी के पास विकसित की गई आईएमटी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर प्रोजेक्ट के लिए चीन की वांडा कंपनी से बातचीत चल रही है जो अंतिम चरण में है। यह योजना सिरे चढऩे के बाद यह देश का सबसे बड़ा स्मार्ट सिटी होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। विकास के मामले में ग्रेडिंग करने वाले वर्ल्ड बैंक द्वारा व्यापार करने में आसानी (ईजी आफ डूइंग बिजनेस) की गई ताजा रेंकिंग में प्रदेश को 14 वें स्थान से चौथा स्थान मिला है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैने पिछले दो वर्षों में दो हजार के लगभग घोषणाएं की हैं और इनमें से 1200 से ज्यादा पर काम चल रहा है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता करना छोड़ दें। अगर कोई काम के बदले पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि कई बार बड़े-बड़ेे नेता, अफसर और यहां तक जनता भी संलिप्त हो जाती है। ऐसे में नेताओं की गारंटी मैं लेता हूं और अफसरों को भी संदेश दे दिया गया है लेकिन जनता की जिम्मेदारी आप सभी लोगों को लेनी होगी।

हरियाणा एक-हरियाणवी एक के फार्मुले पर आगे बढ़ते हुए पंचकुला से पलवल और बहादुरगढ़ से डबवाली तक एक होकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार ने सामाजिक क्षेत्रों में भी बड़े कार्य किए हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाई है। पहले जहां एक हजार लडक़ों के मुकाबले बेटियों की जन्मदर 837 थी वहीं पिछले सितंबर में यह दर 914 दर्ज की गई है और हमें इसे 950 तक लेकर जाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को कैरोसीन मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में छह लाख महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने के निर्णय लिया है, एक नवंबर तक आठ जिलों में हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

शहरी स्थानीय निकाय, महिला बाल विकास, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार है और इस बात को विपक्ष भी स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सबका-साथ सबका विकास है और प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सूत्रवाक्य से आगे बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं सभी हलकों में जाकर विकास कार्यों की घोषणाएं कर रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा, कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन कृष्णा गहलावत, पूर्व विधायक बाबू देवीदास, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply