• March 27, 2018

किसान सुखबीर सोनालिका ट्रैक्टर — धनखड़ ने तो म्हारी मौज कर दी

किसान सुखबीर सोनालिका  ट्रैक्टर — धनखड़ ने तो म्हारी मौज कर दी

झज्जर———– तृतीय एग्री लीडरशिप समिट 2018 का तीसरा व अंतिम दिन बुपनिया के लगभग 58 वर्षीय किसान सुखबीर के लिए खास सौगात लेकर आया । लाटरी सिस्टम से निकाले गए लकी ड्रा में जैसे ही सुखबीर का नंबर निकला और कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने ट्रैक्टर विजेता बनने की घोषणा की।

27 Photo

सुखबीर को विजेता बनते ही कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने मंच पर बुलाया और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ बीरेंद्र सिंह, हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देववर्त ने नये ट्रैक्टर की चाबी सौंप दी ।

कृषि मेले में ट्रैक्टर जीतने की खबर मिलते ही गांवों व गवाहंड के लोगोंं ने भी सुखबीर को बधाई दी।

बुपनिया के किसान सुखबीर ने बताया कि वह गुरूग्राम और सुरजकुंड में आयोजित हुए कृषि मेलों में भी गया था। सुखबीर के पास 12 एकड़ खेती अपनी जमीन है और उनके पास पहले भी 1999 मॉडल का फार्मा ट्रैक्टर है। उसने बताया कि वह कृषि मेले में खेती व सिंचाई के लिए उपयोग होने वाली नई-नई मशीनों को देखने, आधुनिक बीजों की जानकारी लेने आदि के लिए जाता रहता है।

सुखबीर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब वह पुराने ट्रैक्टर को बेचकर नये लकी ट्रैक्टर से खेती करेगा।

धनखड़ के कृषि मेले ने उसकी तकदीर बदली है, उम्मीद है कि अब लकी ट्रैक्टर आगे भी उनकी किस्मत बदलेगा।

सुखबीर की पत्नी कृष्णा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भला हो कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ का जिसने कृषि मेला लगाया और म्हारी मौज कर दी।

कृष्णा ने कहा कि कृषि मेले में किसी की स्कूटी निकली, किसी की मोटर साईकिल और म्हारी तै किस्मत जागगी और म्हारा ट्रैक्टर निकला।

भगवान करै कृषि मंत्री धनखड़ इसे मेले रोज लावै और सबके न्हुए ईनाम निकलते रवैह।

उल्लेखनीय है कि जिला के गांव मुंडाखेड़ा गांव की सुशीला ने कृषि मेले के तीसरे दिन लकी ड्रा में स्कूटी जीती।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply