• April 3, 2017

किसानों को मंडी व खरीद केंद्र पर पर्याप्त सुविधाएं मिलेगी- विधायक नरेश कौशिक

किसानों को मंडी व खरीद केंद्र पर  पर्याप्त सुविधाएं मिलेगी- विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 3 अप्रैल—–भाजपा सरकार ने किसानों को उनकी फसल के सबसे अधिक भाव देकर उनका सम्मान किया है और किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं। यह बात विधायक नरेश कौशिक ने कही। वे सोमवार को अनाज मंडी परिसर में इस सीजन की गेहूं खरीद प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर किसानों से रूबरू हो रहे थे। खाद्य एवं पूर्ति विभाग तथा हरियाणा वेयर हाऊस कारपोरेशन की ओर से बहादुरगढ़ अनाज मंडी में खरीद का कार्य आज से शुरू हो गया। 1

विधायक कौशिक ने अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों से बातचीत की और कहा कि भाजपा सरकार ने किसान हितैषी सोच के चलते किसानों को उनकी उपज का सबसे अधिक मूल्य दिया है। गन्ना, सरसों के साथ ही गेहूं की फसल को भी अधिकतम मूल्य में खरीदा जा रहा है ताकि किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिले। उन्होंने मंडी का निरीक्षण करते हुए खरीद एजेंसी के अधिकारियों को नियमित उठान करने के भी आदेश दिए ताकि मंडी में गेहूं की अधिक आवक होने से किसानों को परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि सोमवार को अब तक करीब 500 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। उन्होंने किसानों को अपनी फसल सुखाकर लाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उन्हें परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में अनाज मंडी के साथ ही आसौदा खरीद केंद्र पर भी गेहूं की खरीद प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

बहादुरगढ़ अनाज मंडी में खाद्य आपूर्ति व वेयरहाऊस खरीद एजेंसी :
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा ने बताया कि बहादुरगढ़ स्थित अनाज मंडी में खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को गेहूं की खरीद की जाएगी जबकि मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को हरियाणा वेयरहाऊस कारपोरेशन की ओर से खरीद कार्य किया जाएगा। वहीं गांव आसौदा स्थित खरीद केंद्र पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से ही खरीद प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
ये रहे मौजूद :

अनाज मंडी में विधायक नरेश कौशिक के साथ व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, कैप्टन राम सिंह दलाल, राजेश गोयल, अशोक शर्मा, सुरेंद्र चुघ, पालेराम शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन से पवन कुमार सहित विभिन्न गांवों से आए किसान मौजूद रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply