• November 22, 2017

किसानों के मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम — किसान समृद्धि मैराथन

किसानों के मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम  — किसान समृद्धि  मैराथन

झज्जर,22 नवंबर किसानों को निरन्तर समृद्धि की ओर ले जाने का प्रयास करने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ एक और नई पहल करने जा रहे हैं। किसानों के मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम जो किसानों की समृद्धि के लिए एक आइकॉन हैं, उनके जन्मदिवस पर मैराथन का आयोजन किया जायेगा।
AM O.P. Dhankhar
विशेष बात यह है कि इस दौड़ को किसान समृद्धि दौड़ के नाम से जाना जायेगा। यह पहल 24 नवंबर को होने जा रही है। कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि दीनबंधु सर छोटूराम ने किसानों के हित में जो काम किया था वह भारत के किसानों के लिए जीवनदायी था। उनके प्रयासों से किसान के उत्थान की शुरुआत हुई।

दीनबंधु के आदर्शों को अनुकरणीय बताते हुए कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि चूंकि दीनबंधु ने किसानों के लिए समृद्धि का रास्ता बनाया इसलिए इस दौड(मैराथन) को किसान समृद्धि दौड़ का नाम दिया गया है।

उन्होंनेे बताया कि 24 नवंबर को प्रात: 8 बजे गांव बुपनिया से यह दौड़ आरम्भ होगी। पांच किलोमीटर की इस दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा आमजन भी भाग ले सकते हैं। इस दौड़ में बुपनिया और इसके साथ लगते 10 गांव के प्रतिभागी दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार अपराह्न 3 बजे पटौदा में किसान समृद्धि दौड़ होगी। इसमें भी आसपास के दस गांव के धावक हिस्सा ले सकेंगे। वर्तमान सरकार ने पिछले तीन वर्ष में किसानों के उत्थान के लिए हर सम्भव कदम उठाया है।

किसान समृद्धि दौड़ नाम

इस मैराथन का नाम किसान समृद्धि दौड़ नाम दिए जाने के सवाल पर कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने तर्क दिया कि किसानों के लिए दीनबंधु सर छोटूराम द्वारा जो काला कानून खत्म कराया गया था, जिसके बाद किसानों के लिए आगे बढऩे का रास्ता बना।

सरकार भी बढ़ी है उसी रास्ते पर

कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ कहते हैं कि वर्तमान सरकार भी उसी रास्ते पर निरन्तर बढ़ रही है। प्रधानमन्त्री के 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा सरकार जुटी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है किसानों को प्रति एकड़ एक लाख ग्रॉस एमाउंट मिले। इसके लिए हरियाणा में बहुत सारी योजनाओं पर काम हुआ है, जिसका किसानों को फायदा हो रहा है। धनखड़ ने बताया कि प्रदेश में 340 गांव बागवानी के बन रहे हैं।

मछली उत्पादन में हरियाणा बहुत आगे बढ़ चुका है। फसल बीजाई योजना किसानों के लिए वरदान बनी है। हर खेत को पानी पहुंचाने के पहले प्रोजेक्ट को हम किसानों तक पहुंचा चुके हैं, बाकी पर काम जारी है। ऐसी टेलों पर पानी पहुंचाया हैं, जहाँ कभी पानी पहुंचा नहीँ था। हरियाणा के किसान को पूरी तरह से जोखिम फ्री बनाया है। किसानों की फसलों की खरीद में रिकार्ड बनाये हैं। किसान को उद्यमशील बनाने की दिशा में बढ़े हैं। इसके अलावा अनेक कार्य ऐसे किये हैं जिनसे किसान की आय बढ़ी है।

धनखड़ ने कहा कि सच्चे मायनों में दीनबंधु के आदर्श अपनाकर किसानी और किसानों के लिए काम करने वाली ये पहली सरकार है। हम प्रयासरत हैं कि किसान समृद्धि की ओर बढ़े, इसलिये हमे किसानों के मसीहा के जन्मदिन पर किसान समृद्धि दौड़ का आयोजन किया। इससे भी सभी को प्रेरणा मिलेगी।

Related post

बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

लखनऊ (निशांत सक्सेना )——- छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए…
नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…

Leave a Reply